ऑटो क्लस्टर मैं आस्था ग्रुप की आवासीय परियोजना द वाटरमार्क की भव्य लांचिंग की गई कार्यक्रम का आरंभ कोलकाता से आए कलाकारों ने भगवान राम से संबंधित नृत्य से किया आस्था के संस्थापक सह एमडी कौशल सिंह ने परियोजना के मॉडल का अनावरण ड्रोन से किया इस अवसर पर निदेशक सुंदर सिंह कामिनी सिंह आदि उपस्थित थे
गम्हरिया में शुरू होने वाली या परियोजना 7 एकड़ में फैले भूकर ने भूखंड में होगी जिसमें 9 जी प्लस 19 टॉवर होंगे उनमें 3BHK अपार्टमेंट व मनमोहन रो हाउसेस होंगे । यह कॉलोनी स्टेट ऑफ द आर्ट क्लब हाउस जो बैडमिंटन कोर्ट, स्विमिंग पूल ,इंडोर गेम्स लाउंज जिम्नेशियम आदि से लैस होगी
आस्था ग्रुप के मार्केटिंग मैनेजर पंकज सिंह ने बताया कि द वाटर मार्क एक परियोजना ही नहीं बल्कि यह जीवन के आनंद को प्रकृति के गोद में रहकर अनुभव करने का एक शानदार तरीका है