जमशेदपुर में स्पा और ओयो की आड़ में चल रहा है देश व्यापार? देश के कर्णधारों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़!
राष्ट्र संवाद संवाददाता
झारखंड निजाम पूरी तरह से अपने फार्म में दिख रहे हैं राज्य के नए कप्तान ने भी कमान संभाल ली है वैसे में राज्य में अगर अनैतिक कार्यों को बढ़ावा मिलेगा तो सवाल विपक्ष भी उठाएगा सवाल राजनीति का नहीं है सवाल देश के कर्णधारों के भविष्य का है
ओयो और स्पा की आड़ में देह व्यापार के अनैतिक अवैध कृत्य चल रहा है पूरे कोल्हान क्षेत्र में इसका जाल बिछा हुआ है और बच्चे बच्चियों इसके शिकार हो रहे हैं इस वेबसाइट में बड़ी-बड़ी हस्तियों का दखलअंदाजी है जिसका परिणाम है कि पुलिस प्रशासन इन पर हाथ डालने से परहेज करते हैं
जमशेदपुर में ओयो व स्पा की आड़ में अनैतिक कृत्य करवाने वालों पर प्रभावी कार्रवाई बेहद आवश्यक है जमशेदपुर व इससे सटे हाईवे में भी ओयो स्पा की भरमार है. पूर्व में कई स्पा सेंटर पर कार्रवाई भी हुई थी, लेकिन एक बार फिर उन्हीं जगहों सहित अन्य जगह पर फिर से स्पा खुल चुके हैं. पूर्व में हुई कार्रवाई इस बात का पुख्ता प्रमाण है कि स्पा कि आड़ में कई थाना क्षेत्र में भी जमकर अनैतिक अवैध कृत्यो होते है. अब तो इसके प्रचार प्रसार भी होने लगे हैं इस व्यवसाय से जुड़े लोग अपनी नैतिकता को तिलांजलि दे चुके हैं
अब इस पर पुलिस कब कार्रवाई करती है इसपर निगाहें टिकी हैं