विश्व की सबसे बड़ी वैश्य समाज की प्रतिनिधि संस्था अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन झारखंड प्रदेश द्वारा दीवाली मिलन समारोह का भव्य आयोजन
विश्व की सबसे बड़ी वैश्य समाज की प्रतिनिधि संस्था अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन झारखंड प्रदेश द्वारा दीवाली मिलन समारोह 2022 का आयोजन तुलसी भवन में किया गया, जिसमें पूरे जिले के वैश्य समाज के लगभग 30 प्रजातियों के प्रतिनिधियों एवं उनके परिवारगण शामिल हुए। प्रदेशाध्यक्ष श्री शंकर मित्तल जी के द्वारा स्वागत भाषण एंव संगठन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष
श्री मुकेश मित्तल ने सभी अतिथियों से संगठन से जुड़ कर पूरे वैश्य समाज की एकजुटता की अपील की एवं उनके घरों में अष्टलक्ष्मी विराजमान होने की कामना की। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री रामदरस चौधरी ने भी सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए संस्था की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रदेश के संरक्षक श्री कमल किशोर अग्रवाल ने वैश्य समाज को राजनीतिक रूप से जागरूक होते हुए निर्भय होंकर जीने की प्रेरणा दी।पूर्व प्रदेश महिला अध्यक्षा श्रीमती सुनीता जैसवाल ने महिला सशक्तीकरण की बात कही।जिला अध्यक्ष श्री विकास गुप्ता ने भी सभी को दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी
और आये हुए अतिथियों ने स्वादिष्ठ व्यजंनों का आंनद एवं लुफ्त उठाया। इस कार्यक्रम में श्री शंकर मित्तल, श्री मुकेश मित्तल, श्री कमल किशोर अग्रवाल, श्री नंदकिशोर अग्रवाल, श्री अनिल अग्रवाल, श्रीमती विनीत शाह, श्री रामदरस चौधरी, श्री अशोक अग्रवाल, श्री ऋषि गुप्ता, श्री नवीन कुमार,
श्री राजा प्रसाद, श्री माणिक लाल साहू, श्रीमती सुनीता जायसवाल, श्री पंकज अग्रवाल, श्री मुरलीधर वर्णवाल, श्री मनोज गुप्ता, श्री राकेश साहू, श्री सुंदर गुप्ता, श्री संजय प्रसाद एंव वैश्य समाज के विभिन्न प्रजातियों से सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।