रजौली: अनुमंडल मुख्यालय के अनुपमा कुमारी ने इंटरमीडिएट के विज्ञान संकाय मेंr 461 अंक लाकर अपने माता-पिता व शिक्षक राजेश सर का नाम रोशन किया इस उपलब्धि पर अनुपमा कुमारी के पिता व माता के आलवे आसापास के लोग काफी खुश हैं। शिक्षक राज राजेश द्वारा अनुपमा कुमारी को आगे की पढ़ाई हेतु सैमसंग टैब देकर सम्मानित किया गया। रजौली बाजार स्थित कलाली गली में राज राजेश सर द्वारा संचालित आरएस क्लासेज में शनिवार को छात्र-छात्राओं को बीच अनुपमा कुमारी को शिक्षक के द्वारा मिठाई खिलाई व आगे की पढ़ाई हेतु सैमसंग टैब देकर सम्मानित किया। शिक्षक राज राजेश सर ने बताया वे वर्ष 2009 से आरएस क्लासेस का संचालन कर रहे हैं। जिसमें 11वीं और 12वीं के विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जाता है। उनके साथ वीरेंद्र घोष सर द्वारा विद्यार्थियों को हिंदी पढ़ाई जाती है। उन्होंने बताया है कि छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन हेतु बिहार में पहली रैंक लाने वाले विद्यार्थियों को बाइक टॉप टेन में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप हुआ अनुमंडल टॉप करने वाले विद्यार्थियों को टैब देने की घोषणा की गई थी। साथ ही अनुपमा कुमारी शुरू से काफी मेहनती छात्राएं रही है। हम लोग को पूरा विश्वास था कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी उन्होंने बताया है कि इंटरमीडिएट के परीक्षा में दर्जनों छात्र-छात्राएं अधिक अंक प्राप्त किए हैं जिसमें। अनुपमा कुमारी 461अंक, शिवम कुमार राम 459 अंक, सौरभ कुमार 456 अंक, हिमांशु कुमार 452 अंक, सिमरन कुमारी 443अंक, विवेक कुमार 431अंक, सिंटू कुमार 422अंक, रुचि कुमारी 420अंक, कौशल कुमार 412 अंक, अंजली कुमारी 408अंक, दिव्यांशु कुमार 395 अंक, लाकर अपनी अनुमंडल के साथ जिला एवं माता-पिता एवं शिक्षक का क्षेत्र में नाम रोशन किया है जिसे आरएस क्लासेस के शिक्षक राज राजेश सर व वीरेंद्र घोष शिक्षक के द्वारा सैमसंग टैब और सिल्वर कलम देकर सम्मानित किया गया। और छात्र-छात्राएं को एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई वहीं मौके पर आरएस क्लासेस के सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे।