चेरियाबरियारपुर बेगूसराय :. गुरुवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश पर विद्यालयों का सघन जांच किया गया जानकारी के अनुसार प्रखंडाधीन सभी 95 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में शिक्षकों की उपस्थिति, विद्यालय की साफ-सफाई, शौचालय, पुस्तकालय, पेयजल, मध्यान्ह भोजन योजना, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति आदि की गहन छानबीन की गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंझौल एसडीएम राजकुमार गुप्ता, बीडीओ प्रियतम सम्राट, सीओ योगेश दास, बीआरसी लेखापाल अरविंद कुमार शर्मा आदि प्रखंडाधीन विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण करते दिखे. बीडीओ ने बताया उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी चेरिया बरियारपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय धर्मपुर, उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय मेहदा शाहपुर का जांच किया गया. उन्होंने बताया सभी विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति संतोष जनक पाई गई. कई विद्यालयों का प्रदर्शन संसाधन के अभाव में भी शिक्षकों के आपसी तालमेल के कारण बेहतर दिखा. ऐसे विद्यालय प्रधानों को और कुछ बेहतर करने की सलाह दी गई. साथ ही विद्यालय संचालन में किसी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए प्रतिवेदित करने के निर्देश के साथ हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया गया.