वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के कदाचार मुक्त सफल परीक्षा संचालन एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार सिन्हा (भा. पु.से.) द्वारा संयुक्त आदेश जारी
दिनांक 24 मार्च से 25 अप्रैल तक होने वाले परीक्षा हेतु इंटरमीडिएट परीक्षा हेतु कुल 09 केंद्रों एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा हेतु बने कुल 28 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे परीक्षार्थी
*∆ संबंधित पदाधिकारियों को कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु विशेष दिशा निर्देश जारी*
*∆ परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश*
अध्यक्ष, झारखंड अधिविध परिषद, रांची के द्वारा प्राप्त सूचनानुसार वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 दिनांक 24.03.2022 से 20.04.2022 तक प्रथम पाली (पूर्वाह्न 09:45 बजे से 01:05 बजे अपराह्न तक) तथा इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा 2022 दिनांक 24.03.2022 से 25.04.2022 तक द्वितीय पाली (अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 05:20 बजे तक) में संचालित होगी।
*उक्त परीक्षा के कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार सिन्हा (भा. पु.से.) द्वारा संयुक्त आदेश निर्गत किया गया है।*
वहीं निदेशक, झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रांची के आलोक में वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2022
का आयोजन दो सावधिक (टर्म) परीक्षा के रूप में किया जाना है एवं प्रत्येक टर्म के लिए 01:30 (डेढ़ घंटे) का समय निर्धारित किया गया है। प्रथम सावधिक परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से तथा द्वितीय सावधिक परीक्षा सादी उत्तर पुस्तिका के माध्यम से ली जाएगी।
इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा हेतु जिला अंतर्गत कुल 09 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमे जेबीसी प्लस टू उच्च विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल, जामताड़ा महाविद्यालय, बालिका उच्च विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय, इंटर महिला महाविद्यालय, डीएन उच्च विद्यालय, संत जोसेफ स्कूल जामताड़ा एवं एडवर्ड इंग्लिश स्कूल, जामताड़ा शामिल है।
वहीं वार्षिक माध्यमिक एवं हेतु जामताड़ा जिला अंतर्गत अंतर्गत कुल 28 केंद्र बनाए गए हैं जिसमें जेबीसी प्लस टू उच्च विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल, जामताड़ा महाविद्यालय, बालिका उच्च विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय, इंटर महिला महाविद्यालय, डीएन उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, मिहिजाम, राजकीय कृत प्लस टू विद्यालय मिहिजाम एवं राजकीय बुनियादी विद्यालय मिहिजाम शामिल है।
वहीं नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत 03 केंद्र, राजकीय कृत प्लस टू विद्यालय, मध्य विद्यालय एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय, पबिया हैं।
करमाटांड़ प्रखंड अंतर्गत 05 परीक्षा केंद्र, रा0 गु0 रा0 गु0 प्लस टू विद्यालय, झुमका देवी मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पिंडारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय काला झरिया एवं सरस्वती विद्या मंदिर, विद्यासागर शामिल है।
फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत 04 परीक्षा केंद्र, राजकीय कृत प्लस टू विद्यालय, मध्य विद्यालय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फतेहपुर एवं संताल उच्च विद्यालय कैराबनी शामिल है।
नाला प्रखंड अंतर्गत 03 परीक्षा केंद्र, राजकीय कृत प्लस टू विद्यालय, मध्य विद्यालय एवं नाला इंटर कॉलेज शामिल है। वहीं कुंडहित प्रखंड अंतर्गत भी 03 परीक्षा केंद्र, सिंहवाहिनी प्लस टू विद्यालय, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय कुंडहित एवं मध्य विद्यालय कुंडहित शामिल है।
कोषागार पदाधिकारी को ओएमआर शीट, प्रश्न पत्रों के गोपनीय पैकेट्स को वज्रगृह में सुरक्षित रखने हेतु निर्देश दिया गया।
वहीं परीक्षा के एक दिन पूर्व प्रखंड के उड़नदस्ता दल तथा राष्ट्रीयकृत बैंक के शाखा प्रबंधक से समन्वय स्थापित कर इसे राष्ट्रीय कृत बैंकों में सुरक्षित रखवाने एवं साथ आवश्यकता के अनुसार इस हेतु दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति हेतु अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा को निर्देश दिया गया।
माध्यमिक परीक्षा परीक्षा 2022 हेतु जिला अंतर्गत कुल 28 परीक्षा केंद्रों में केंद्रवार उड़नदस्ता का गठन किया गया है जिसमे 1- 4 शस्त्र बल को भी प्रतिनियुक्ति किया गया है।
वहीं इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा हेतु जिला अंतर्गत कुल 09 परीक्षा केंद्रों हेतु उड़नदस्ता में पदाधिकारियों के साथ साथ 1-4 सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
ओएमआर शीट एवं प्रश्न पत्रों को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की उपस्थिति में ही खोला जाएगा तथा पैकेट पर केंद्राधीक्षक एवं दंडाधिकारी के हस्ताक्षर होंगे।
सभी परीक्षा केंद्रों से प्रतिदिन परीक्षा समाप्ति के उपरांत संबंधित केंद्राधीक्षक प्राप्त होने वाले व्यवहृत ओएमआर शीट/उत्तर पुस्तिकाओं के पैकेट्स को केंद्रवार एवं विषयवार तैयार कर जिला कोषागार के वज्रगृह में संबंधित प्रखंड के राष्ट्रीयकृत बैंकों के वज्रगृह में सीलबंद सुरक्षित रखने हेतु उड़नदस्ता दल को उसी दिन प्राप्त कर देंगे। साथ ही कुल उपस्थित परीक्षार्थी /निष्कासित परीक्षार्थी इत्यादि से संबंधित प्रतिवेदन (परीक्षा अवधि में प्रतिदिन) अनुमंडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे तथा वस्तुस्थिति से उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को अवगत कराएंगे।
परीक्षा कार्य हेतु परीक्षा नियंत्रण कक्ष अनुमंडल पदाधिकारी के पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण में अनुमंडल कार्यालय परिसर में परीक्षा अवधि के दौरान कार्यरत रहेगा जिसका दूरभाष संख्या 06433222245 है।
परीक्षा केंद्र में सभी संबंधित पदाधिकारी, दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक, शाखा प्रबंधकों का अद्यतन मोबाइल नंबर अपने पास रखेंगे।
परीक्षा में अनुचित तरीकों का प्रयोग, छल, अनुचित तरीके से सहायता देने या दुष्प्रेरित करने और षड्यंत्र रचनेवाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाय।
परीक्षा के दौरान निष्कासित परीक्षार्थियों को आगे की किसी भी परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जाय। अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा इसका सख्ती से अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे वहीं परीक्षा अवधि में सभी परीक्षा केंद्रों के आस पास 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लगाने का निर्देश दिया गया है।
सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना है, जिसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी आवश्यक कार्रवाई करेंगे तथा संबंधित केंद्र पर सीसीटीवी फुटेज देखने हेतु आवश्यक प्रतिनियुक्ति अपने स्तर से करेंगे। सरकार द्वारा कोविड वैश्विक महामारी के मद्देनजर समय समय पर जारी/दिए गए दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन कराते हुए समस्त परीक्षाओं का संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे।
कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा भी परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे।
वहीं परीक्षा अवधि के दौरान उपायुक्त जामताड़ा द्वारा भी किसी भी परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया जायेगा।