*∆ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक संपन्न।*
*∆ पंचायत स्तर पर प्लान बनाने तथा मॉडल पंचायत बनाने का निर्देश*
*∆ पर्यावरण स्वच्छता पर किया गया विचार विमर्श, संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश जारी*
आज दिनांक 15.03.2022 को उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला पर्यावरण समिति की बैठक उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में आहूत किया गया।
बैठक में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध, मॉडल गांव बनाने, रेलवे साइडिंग एवं विभिन्न कारखानों में प्रदूषण नियंत्रण उपकरण, ध्वनि प्रतिबंधित क्षेत्रों में बोर्ड स्थापित करने, खनन के परिवहन के दौरान होने वाले प्रदूषण, गांवों में जल संसाधनों का पुनर्जीवन सहित अन्य विषयों पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में जिले में विभिन्न वजहों से हो रही प्रदूषणों के अलग-अलग कारणों एवं उन्हें कम करने हेतु उठाए जाने वाले कदमों के संबंध में भी चर्चा की गई।
उपायुक्त द्वारा वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं अन्य के साथ विमर्श के उपरांत महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि पंचायत स्तर पर पर्यावरण को लेकर प्लान बनाने को कहा। उन्होंने जिलेवासियों से अनुरोध किया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बिल्कुल नहीं करें इसके स्थान पर जूट से बने थैलों या अन्य वैकल्पिक पर्यावरण हितैसी वस्तुओं का उपयोग करें।
बैठक में संशोधित प्रपत्र में मांगी गई सूचना के आधार पर जिला पर्यावरण योजना वन प्रमंडल पदाधिकारी के निर्देशन में तैयार किया जाएगा। जिसमे उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी संबंधित सदस्यों और सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से फीड बैक लेने के उपरांत एक पंचायत का अध्ययन कर उसकी विस्तृत योजना बनाई जाय, जो जिला पर्यावरण योजना के आधार पर हो। इसमे सभी संबंधित विभागों से सामंजस्य स्थापित करके एक मॉडल पंचायत के रूप में विकसित किया जाय साथ ही कहा की प्रॉपर स्टडी कर के ही प्लान बनाएं।
मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास(भा.व.से.), जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय कुमार तिर्की, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्री जगदीश प्रसाद,कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय श्री कामदेव दास सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।