ऋषभ कुमार की रिपोर्ट
Information given to women about their rights in the legal awareness camp
:मंगलवार को प्रखंड परिसर स्थित प्रखंड सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें प्रखंड क्षेत्र के आंगनवाड़ी सेविका जीविका दीदी और आशा इस शिविर में शामिल हुई। शिविर में उपस्थित अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार मनीष द्विवेदी उपस्थित हुए और कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत किया गया। शिविर में पहुंचे महिलाओं को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने संबोधित करते हुए कहा कि जन्म से लेकर मृत्यु तक औरत होती है।लोग शादी के बाद उसे औरत समझते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। महिलाओं को अपने अधिकार के बारे में सभी लोग बारीकी से जानकारी रखें और उनका सही इस्तेमाल करें।साथ ही उन्होंने बाल विवाह दहेज प्रथा के प्रति महिलाओं को जागरूक किया और उन सामाजिक कुरीतियों के बारे में उन्हें बताया कि यह दोनों समाज के लिए कितना कोड चीज है, इसे हम लोग जागरूकता के माध्यम से ही जड़ से खत्म कर सकते हैं। साथी महिलाओं से यह भी पूछा गया कि आयुष्मान भारत कार्ड, राशन कार्ड,आधार कार्ड क्यू नहीं बना हुआ है। वह जल्द से जल्द बनाएं और किसी कारण बस आपलोगों को इन सभी सेंटर पर से घुमाया जा रहा है तो उसकी पूरी जानकारी दें।ताकि सेंटर के संबंधित अधिकारी से इस बारे में जानकारी लिया जाए कि क्यों ऐसे लोगों को इन सभी चीजों बनाने के लिए मना किया जा रहा है या क्यों बार-बार घुमाया जा रहा है। उपस्थित महिलाओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अधिकारों के बारे में भी जानकारी दिया और उपस्थित महिलाओं को बीज पौधा का वितरण किया गया है। बैठक के दौरान प्रखंड प्रमुख सरोज देवी, विडिओ अनिल मिस्त्री,पंचायती राज पदाधिकारी राजन कुमार, सीओ कौशल्या कुमारी, थानाध्यक्ष पवन कुमार, जीविका बीपीएम मनीष कुमार, सहित दर्जनों लोग मौके पर उपस्थित रहे।