रेड क्रॉस भवन में भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा रक्तदान महायज्ञ का आयोजन
रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम मानवता की सेवा का दूसरा नाम है:विकास सिंह
741 रक्तदाताओं ने भीषण गर्मी के बीच रक्तदान किया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर, 8 मई। विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस भवन में भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा आज रक्तदान महायज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें 741 रक्तदाताओं ने भीषण गर्मी के बीच रक्तदान किया और् आने वाले समय के लिए रक्त के जरूरतमंदों के एक नया जीवनदान दिया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन टाटा स्टील एवं निप्पन स्टील की संयुक्त उपक्रम जेसीएपीसीपीएल के प्रबंध निदेशक अभिजीत अविनाश नानोती, जिला के डीडीसी श्री अनिकेत सचान, रेड क्रॉस की उपाध्यय़क्ष व एसडीएम शताब्दी मजूमदार, जमशेदपुर ब्लड बैंक की सचिव नलिनी राममूर्ति, शिविर के संयोजक कृष्ण मुरारी गुप्ता, रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष विकास सिंह, यूसीआईएल के जीतेश कुमार, समाजसेविका पूरबी घोष, सारिका सिंह, रेड क्रॉस के पेट्रन शंकरलाल गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने किया।
शिविर के उद्घाटन सत्र में उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने अपने सम्बोधन में कहा कि रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानवसेवी कार्यों में टीम भावना नजर आती है, उन्होने कहा कि जिस अच्छे तरीके से कार्य सम्पन्न किये जाते हैं, उसके पीछे आपसी सहयोग के साथ एक अच्छे टीम लीडर का नेतृत्व नजर आता है। उन्होने कहा कि शायद ही इतने बड़े पैमाने में रक्तदान शिविर का आयोजन कही होता हो, यह जमशेदपुर और रेड क्रॉस की विशेषता है कि लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर उन्हें रक्तदान शिविर तक लाते हैं ताकि हर जरूरतमंद को समय पर रक्त प्राप्त हो सके। इस अवसर पर जेसीएपीसीपीएल के प्रबंध निदेशक अभिजीत अविनाश नानोती ने कहा कि टाटा समुह पिछले 100 वर्षों से अधिक समय से अपने सामाजिक उत्तरदायित्व की नीव को मजबूत कर रहा है और यही उसकी ताकत है। उन्होने कहा कि समाज के साथ चलना ही सही मायने में समग्र विकास है। उन्होने कहा कि रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के कार्य मानवता से जुड़े हैं और यह एक अंतर्राष्ट्रीय ब्रान्ड है, जो कि इस क्षेत्र में कार्यों को बखूबी कर रहा है। जेसीएपीसीपीएल को खुशी है कि वो रेड क्रॉस के साथ मिलकर अनेकों सामाजिक कार्यों में सहभागी है। इस अवसर रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं के प्रति जिम्मेवारी अहसास कराते हुए एसडीएम शताब्दी मजुमदार ने कहा कि हमें यह ध्यान रखना है कि हर रक्तदाता को रक्तदान के पश्चात जो जरूरी देखभाल है वह उन्हें प्राप्त हो ताकि वे भी औरों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करे और रक्तदान का यह माहौल उत्सव जैसा है, जहां इतने लोग आकर स्वेच्छा से रक्तदान करते हैँ। उन्होने रेड क्रॉस की पूरी टीम को अपनी शुभकामना दी। कार्यक्रम में इस वर्ष 3 मार्च को 2900 से अधिक रक्तदान करने का कीर्तिमान स्थापित करने वाला टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद,
महामंत्री आर. के. सिंह को अतिथियों ने शॉल ओढाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रेड क्रॉस के सामाजिक कार्यों से इस वर्ष प्रभावित श्री कृष्ण मुरारी गुप्ता ने जहां रेड क्रॉस की पेट्रन सदस्यता हासिल की, वहीं उन्होने अपनी पत्नी मालती गुप्ता के साथ रेड क्रॉस के रक्तदान महायज्ञ में रक्तदाताओं के साथ 54वीं विवाह वर्षगांठ को केक काटकर मनाया तथा कहा कि आज के आयोजन में रक्तदाताओं के उपहार को उनकी ओर से प्रायोजित किया जायेगा। श्री कृष्ण मुरारी गुप्ता के इस अंदाज की सभी ने प्रशंसा की। श्री कृष्ण मुरारी गुप्ता के साथ उनके सहयोगी श्री गणेश राव, उनके पुत्र प्रशान्त गुप्ता एवं परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थें। उद्घाटन समारोह में अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम मानवता की सेवा का दूसरा नाम है। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने सभी रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया, उन्होने कहा कि इससे अच्छा जेस्चर हम और दूसरा नहीं दिखा सकते। उन्होने कहा कि इस वर्ष जो अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस पर जारी हुआ, उसी अनुरूप हम सभी ने मानवता के पक्ष में रक्तदान किया है। आज रक्तदान शिविर को सफल बनाने में रेड क्रॉस के कार्यकारिणी सदस्य चन्द्रमोहन सिंह, आशुतोष पारीक, कौशिक राय, विशाल कुमार सिंह, प्रभुनाथ सिंह, देबजीत सरकार, राकेश मिश्र, बीएनपी गुप्ता, प्रभाकर सिंह सहित अनेकों गणमान्य ने उपस्थित होकर अपनी शुभकामनाएं प्रदान की एवं रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। आज रेड क्रॉस भवन में 50 ऐसे परिवार शामिल हुए,
जो अपने परिजनों के साथ रक्तदान करते हैं, साथ ही 25, 50, 75,100 एवं 125 बार आज रक्तदान पूरा करने वालों को रेड क्रॉस भवन में सम्मानित किया गया, सांस्थानिक रक्तदान में हिन्द आईटीआई, टाटा मोटर्स से जुड़े लोगों ने संयुक्त रूप से रक्तदान किया। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि एक दिन बाद यानि 10 मई को पुनः रक्तदान शिविर का आयोजन पूरक रक्तदान शिविर के रूप में उन लोगों के लिए किया जायेगा, जो आज रक्तदान नहीं कर पाये हैं। उन्होने कहा कि 8 फरवरी को रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का 90 दिन 10 मई को पूरा कर रहा है, इसलिए वे सभी रक्तदाताओं जिन्होने 8 फरवरी को रक्तदान किया है वे 10 मई को शिविर में रक्तदान कर सकेंगे। यह रक्तदान शिविर रेड क्रॉस के पेट्रन रवि सरावगी के पिता लखि प्रसाद सरावगी व उनके भाई शशि कुमार सरावगी के पुण्य स्मृति में रेड क्रॉस भवन में 10 मई शनिवार को प्रातः9 बजे से संध्या 4 बजे तक आयोजित किया जायेगा।