हरमनप्रीत कौर की लीडरशिप में उतरी टीम इंडिया ने आईसीसी विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में जीत से आगाज किया है. भारत ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. यह टीम इंडिया की वर्ल्ड कप में पाक पर 5वीं जीत है. ओवरऑल रिकॉर्ड भारत को पाकिस्तान पर 11वीं जीत मिली है.
केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 149 रन बनाए. टीम की ओर से आयशा नसीम ने 25 गेंदों पर 43 रनों की विस्फोटक पारी खेली. वहीं, कप्तान बिस्माह मरूफ ने 55 गेंद पर नाबाद 68 रन का योगदान दिया. जवाब में भारतीय टीम ने रिचा घोष और जेमिमा रोड्रिग्ज की अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर 19वें ओवर में तीन विकेट पर हासिल कर लिया.
ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट
पहला- यास्तिका भाटिया छठे ओवर की तीसरी बॉल पर फातिका सना को कैच दे बैठीं.
दूसरा- 10वें ओवर में शेफली वर्मा नशरा संधु की बॉल पर सिद्रा अमीन को कैच दे बैठीं.
तीसरा- 14वें ओवर की तीसरी बॉल पर हरमनप्रीत कौर को नशरा संधू ने कप्तान मरूफ के हाथों कैच कराया.
टीम इंडिया के खिलाफ पाक का सबसे बड़ा स्कोर
केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 149 रन बनाए. टीम की ओर से आयशा नसीम ने 25 गेंदों पर 43 रनों की विस्फोटक पारी खेली. वहीं, कप्तान बिस्माह मरूफ ने 55 गेंद पर नाबाद 68 रन का योगदान दिया. यह पाकिस्तान का विमेंस क्रिकेट में टीम इंडिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है. टीम ने पिछले साल सिलहट में 137 रन बनाए थे. भारत की ओर से राधा यादव ने दो विकेट झटके. दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर को एक-एक विकेट मिला.
आखिरी के 5 ओवर में बने 58 रन
पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने आखिरी के 5 ओवर में 58 रन बनाए हैं. कप्तान मरूफ ने अर्धशतक जमाया, जबकि आयशा नसीम ने 43 रन बनाए. दोनों के बीच 47 गेंद पर 81 रनों की पार्टनरशिप हुई.