दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
बेगुसराय :नगर निगम क्षेत्र में बढ़ता अतिक्रमण एक तरफ विकास कार्यों को अवरुद्ध कर रहा है वहीं दूसरी तरफ संपूर्ण नगर क्षेत्र में जाम, जल निकासी अवरुद्ध होने की विकट समस्या पैदा कर रहा है।शहरी क्षेत्र में एक तरफ जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए राष्ट्रीय उच्च पथ पर कपस्या से जेल गेट तक फ्लावर का निर्माण हो रहा है वहीं दूसरी तरफ शहरी क्षेत्र में बनने वाले बड़े बड़े मॉल हॉस्पिटल और व्यवसायिक प्रतिष्ठान नगर निगम के नक्शा प्रावधानों का उल्लंघन कर जाम और जल निकासी की समस्या पैदा कर रहे हैं।पिछले दिनों बरौनी रिफायनरी ने सीएसआर फंड से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की पहल पर रिफायनरी टाउनशिप और एनएच के बीच वाली जमीन पर सुंदर पार्क और पाथ वे बनाने का काम शुरू किया लेकिन यह काम पश्चिम दिशा से कपस्या आते ही रुक गया। इसके पीछे जिला प्रशासन की लचर व्यवस्था और अतिक्रमणकारियों के बुलंद हौसले थे।
ठीक उसी प्रकार फ्लाईओवर के निर्माण का कार्य पश्चिम से पूर्व की दिशा की और बड़ी तेजी से पावर हाउस चौक तक चला लेकिन उसके आगे अतिक्रमणकारियों के जोड़ के कारण ना तो सर्विस रोड बन रहा है और बीच के जगह ना मिलने के कारण फ्लाईओवर का निर्माण ही आगे बढ़ रहा है।
इसी प्रकार नगर निगम में नक्शा के प्रावधानों का उल्लंघन कर नगरीय क्षेत्र में बड़े-बड़े अस्पताल मॉल और व्यवसायिक कंपलेक्स बन रहे हैं जो अपने आगे ना तो पार्किंग स्पेस छोड़ रहे हैं और नाले का अतिक्रमण कर जल निकासी को भी अमरुद कर रहे हैं। यह आश्चर्य का विषय है कि नगर निगम ऐसे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का नक्शा कैसे पास कर रहा है जबकि नगर निगम क्षेत्र में बनने वाले ऐसे सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के लिए सड़क से 12 फीट छोड़कर कंपलेक्स बनाने का प्रावधान है। सूत्र बताते हैं कि नगर निगम में बैठे संविदा पर इंजीनियर और कर्मी की मिलीभगत से ऐसे कंपलेक्स ओं का नक्शा धड़ल्ले से पास किया जा रहा है। ऐसी स्थिति बनी रही तो आने वाले दिनों में संपूर्ण नगर क्षेत्र एक तंग बदहाल और जाम शहर के रूप में लोगों के बीच होगा।
भाजपा नेता सह वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि अतिक्रमणकारियों के बुलंद हौसलों के कारण बेगूसराय शहर जाम, जलजमाव और पार्किंग की सुविधा के अभाव में तंगहाल शहर बन गया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम पिछले दिनों बने हुए सभी बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के नक्शो की जांच करें, तथा उन लोगों पर भी कार्यवाही करें जो नगर निगम में बैठकर इस तरह के नक्शे को पास करवा रहे हैं।
नगर निगम का यदि यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में पूरा बेगूसराय शहर एक बदहाल और तंगहाल शहर के रूप में उपस्थित होगा। दिशा की बैठकों में सदस्य के रूप में इसे बार-बार उठाता रहा हूं लेकिन अब तक जिला प्रशासन ने इस पर कोई मुकम्मल कार्यवाही नहीं की जबकि बैठकों में इस का आश्वासन दिया जाता है।