बढ़ती छिनतई की घटना, जल्द हाई मास्क लाइट बनाया जाए…पवन
जमशेदपुर,23 नवंबर, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल ने विशेष पदाधिकारी श्री संजय कुमार को पत्र लिखकर एग्रिको मैदान में पुर्व मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास की अनुसंशा से लगाये गए एग्रिको मैदान में हाई मास्क लाइट को ठीक करवाने का मांग किया। पवन ने अपने पत्र में कहा कि शाम के समय काफी संख्या में मैदान में महिलाएं टहलती है सुरक्षा के आलोक में प्रकाश की ब्यास्था की गई थी। कुछ दिनों से मैदान के आस पास महिलाओ से छिनतई की घटना काफी बढ़ गई है तथा मैदान में अंधेरा होने के कारण असामाजिक तत्वो का जमावड़ा लगा रहता है । मैदान में ही शराब पीना आम बात हो गई है। जिसके कारण महिलाओं को काफी असुविधा होने लगी है। सरकारी राशि से लगाये गए लाइट का लाफ़ आम जनता को नही मिल रहा है।
J N A C द्वारा लगाए गए लाइट को कुछ सालों तक मेन्टेनेंस की जिम्मेदारी संवेदक की होती है।
भारतीय जनता पार्टी में जनहित की आलोक में अविलम्ब उपरोक्त लाइट को दुरुस्त कराने का आग्रह किया है।