रतन कुमार की रिपोर्ट
खुटौना (मधुबनी) । थाना के स्थानीय बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा से रुपये निकालकर जाने वाले ग्राहक छिनतई की घटना के शिकार होते रहते हैं । इसी तरह की घटना फिर हुई । मिली जानकारी के अनुसार प्रयागपुर की शाहजहां खातून को अपने खाते से 20 हज़ार रुपये निकालकर जा रही थी । वह बाजार की ओर निकली ही थी कि उसके पैसे छीन लिये गये । पीड़िता ने बताया कि पहले से ही बैंक में मौजूद एक युवक ने पहले उनका निकासी फॉर्म भरकर रुपये निकालने में उसकी मदद की । उसके बाद वह पास जाकर उसके द्वारा राशि निकासी की पुष्टि उससे पूछकर करवा ली । फिर उसके पीछे-पीछे चलने लगा । कुछ दूर जाने पर उसने उसके हाथ से रुपये और मोबाइल फोन रखा झोला छीन कर भाग गया । झोला छिनाते ही वह बेहोश होकर गिर गयी । फिर उसने अपने आप को संभाला और स्थानीय थाना पहुँचकर शिकायत की । थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने महिला को लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए । उन्होंने बैंक मैनेजर के पास पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला । महिला ने उक्स युवक की पहचान कर ली । थाना प्रभारी ने जांच का भरोसा दिया ।