झारखंड उदय न्यूज़ घाटशिला फ्लावर शो कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में पांचवें घाटशिला फ्लावर शो 2023 का उद्घाटन
झारखंड उदय न्यूज़ घाटशिला फ्लावर शो कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में पांचवें घाटशिला फ्लावर शो 2023 का उद्घाटन सोमवार को मिस ग्लोब इंटरनेशनल इंडिया की विजेता तानिया सिन्हा ने फीता काटकर किया मौके पर मिस टिन प्रतियोगिता की विजेता हर्षिका गुप्ता के साथ साथ स्पोर्ट्स मॉडल विजेता श्रुति अधरजी उपस्थित थे इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तान्या ने कहा कि उनके लिए बहुत हर्ष की बात है कि उनके हाथों आज घाटशिला फ्लावर शो 2023 का उद्घाटन हुआ उन्हें फूलों से काफी लगाव है इसलिए भी उनके लिए यह गौरव का फल है मौके पर बिरसा फन सिटी के संस्थापक लोकपति सिंह ने कहा की फूलों की भी अपनी ही दुनिया है इस फ्लावर शो से यही एहसास हो रहा है इससे पूर्व दीप प्रज्वलित कर फ्लावर शो 2023 का उद्घाटन किया गया इस मौके पर मिस टिन प्रतियोगिता की विजेता हर्षिका गुप्ता व स्पोर्ट्स मॉडल विजेता श्रुति अधर जी ने भी अपनी बातें रखी मौके पर नेशनल कराटे गोल्ड मेडलिस्ट मेघा शर्मा घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य आर के चौधरी विभूति स्मृति संसद के अध्यक्ष देवी प्रसाद मुखर्जी कराटे कार गोपाल बैनर्जी घाटशिला फ्लावर शो कमेटी के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला एस एन एस विद्या मंदिर के प्रबंधक डॉ प्रसनजीत कर्मकार प्राचार्य श्रीमती नीलकमल सिन्हा प्रसिद्ध कलाकार गोपाल कृष्ण बनर्जी झारखंड उदय के प्रबंध निदेशक रवि प्रकाश सिंह पावड़ा की मुखिया पार्वती मुर्मू इचड़आ की उप मुखिया माला गुप्ता सृष्टि विकास महिला समिति झारखंड प्रभारी रानी गुप्ता डा.नमिता झा विनीत झुनझुनवाला के साथ-साथ काफी संख्या में प्रकृति प्रेमी उपस्थित थे इस मौके पर फ्लावर शो कमेटी के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने कहा कि यह फ्लावर शो तीन दिनों तक चलेगा 10 व 11 जनवरी को प्रकृति प्रेमी दोपहर 2बजे से रात 8 बजे के बीच संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर स्कूल परिसर आकर आनंद उठा सकते हैं धन्यवाद ज्ञापन रवि प्रकाश सिंह ने किया इस मौके पर लोग फ्लावर शो का आनंद उठाते रहे शो में आकर्षण का केंद्र बोनसाई पौधों के साथ-साथ आयुर्वेदिक औषधि पौधे भी है