भीषण गर्मी में लोगो को शीतल जल पिलाना पुण्य का कार्य_ दिनेश कुमार
नारी जागरण समिति कर रही समाज हित में कार्य_ राजू गिरी
नारी जागरण समिति ने स्थापित किया वाटर कूलर सिद्धेश्वरी काली मंदिर टुइलाडुंगरी में।
नारी जागरण समिति गोलमुरी के द्वारा मां सिद्धेश्वरी काली मंदिर टुइलाडुंगरी में शीतल जल पेय मशीन की स्थापना की गई जिसका विधिवत उद्घाटन आज दिनेश कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, राजू गिरी, नेता जेएमएम, विनोद अग्रवाल एडवोकेट, कैलाश अग्रवाल एडवोकेट, ममराज गुप्ता, कमल अग्रवाल, शंकर अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती रेखा अग्रवाल ने किया, दीप जला कर एवं मां काली की पूजा अर्चना कर फीता काट के वाटर कूलर का उद्घाटन किया गया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिनेश कुमार ने कहां की प्रत्येक वर्ष गर्मी में नारी जागरण समिति के द्वारा गोलमुरी के इर्द गिर्द क्षेत्रों में स्थान चयनित कर वाटर कूलर की स्थापना की जाती है, भीषण गर्मी में लोगो को शीतल जल पिलाना पुण्य का कार्य है, राजस्थानी महिला आपस में धन संग्रह कर यह पुनीत कार्य को पूर्ण कर रही है दूसरे समाज की महिलाओ को भी इनसे सिख लेना चाहिए, राजू गिरी ने अपने वक्तव्य में कहा की नारी जागरण समिति समाज के लिए एक उदहारण है,समाज नारियों से ही आगे बढ़ता है और जिस समाज की नारी जागरूक हो जाती है वह समाज प्रगति की राह पकड़ लेता है।मंदिर समिति के अध्यक्ष श्रीनु राव के आग्रह पर समिति ने उपबल्ध कराया वाटर कूलर, कार्यक्रम को विनोद अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल,कमल अग्रवाल, शंकर अग्रवाल,शंकर जी और बंटी अग्रवाल ने भी संबोधित किया,कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिनेश कुमार,राजू गिरी,विनोद अग्रवाल, ममराज गुप्ता, कैलाश अग्रवाल, शंकर अग्रवाल,श्रीनू राव, बंटी अग्रवाल, कामेश्वर, साहू, जितेंद्र साहू,,अध्यक्ष – रेखा अग्रवाल,शशि लढ़ा,मंजू देवी,सुशीला गोयल,ओम लाता अग्रवाल,सुनीता अग्रवाल,गीता देवी,राजकुमारी अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल,गीता देवी,निशा अग्रवाल अन्य सदस्य उपस्थित थे।