चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : 4.जून 23 को समय करीब 4:10 बजे सुबह में गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि मटिहानी थाना अन्तर्गत रामदिरी महाजी टोला वार्ड नं0 08 में एक अपराधकर्मी के द्वारा विगत कई दिनों से हथियार लेकर धुम रहा है एवं किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। प्राप्त गुप्त सूचना सूचना को पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार को दिया गया तथा निर्देशानुसार पु०अ०नि० विवेक भारती थानाध्यक्ष मटिहानी एवं सशस्त्र बल मटिहानी थाना की टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधकर्मी गोरेलाल कुमार पिता स्व० रामनाथ सिंह सा० रामदिरी महाजी टोला वार्ड नं0 08 थाना मटिहानी को अपराधी के मवेशी बथान से 1 देशी मस्केट बन्दूक एवं 2 जिन्दा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया।