समाहरणालय सभाकक्ष में नगर निकाय के वार्ड सदस्यों एवं मतदान जागरूकता फोरम (वीएफ) के नोडल अधिकारियों को एक दिवसीय बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में शहरी क्षेत्रों में छूटे हुए मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक कराने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को मिला निर्देश
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता एवं वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने हेतु कैंप लगेगा
शहरी क्षेत्रों में एवं युवाओं में चुनावी भागीदारी के उदासीनता को समाप्त करने हेतु आज दिनांक 11.10.2022 को समाहरणालय सभाकक्ष में नगर निकाय के वार्ड सदस्यों एवं मतदान जागरूकता फोरम (वीएफ) के नोडल अधिकारियों को उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री जावेद अनवर इदरीसी की अध्यक्षता में बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आहूत किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मंत्रीमंडल निर्वाचन विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य खास तौर पर शहरी क्षेत्रों में मतदाता निर्वाचन गतिविधि में अपनी भागीदारी नहीं दिखाते हैं, इसी उदासीनता को समाप्त करने के लिए जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में भावी मतदाताओं के निबंधन के लिए निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन किया जाना है।
उन्होंने बताया कि कक्षा 9 से 12वीं के सभी विद्यार्थी इसके सदस्य होंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन साक्षरता कक्षा 9 एवं 10 के पाठ्यक्रम में शामिल है जिसे समुचित ढंग से विद्यार्थियों को पढ़ाने की आवश्यकता है।
उन्होंने बताया कि ईएलसी विद्यालय के छात्रों को रोचक गतिविधियों और व्यवहारिक अनुभवों पर आधारित उन्हें चुनाव अधिकारों के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए तथा पंजीकरण एवं मतदान की चुनावी प्रक्रिया से परिचित कराने के लिए एक मंच है। कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का लक्ष्य ईएलसी के माध्यम से युवा एवं भावी मतदाता के बीच चुनावी भागीदारी की संस्कृति को मजबूत बनाना है। बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में इससे संबंधित संचालन, संसाधन, गठन प्रक्रिया सहित गतिविधियों की झांकी आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।
वहीं निर्वाचन साक्षरता क्लब युवा मतदाता हेतु भी विस्तार से जानकारी दी गई। जिसमे बताया गया कि सदस्य कौन होंगे, इसकी संरचना क्या होगी, कार्यकारिणी समिति की भूमिका, नोडल पदाधिकारी की भूमिका, क्लब का आधार जैसे विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से बताया गया।
इस मौके पर मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु सारी जानकारियां दी गई। फॉर्म 6, 6ए, 6बी, फॉर्म 7 एवं फॉर्म 8 ऑनलाइन एवं ऑफलाइन के बारे में जानकारी दी गई साथ ही वोटरहेल्प लाइन के माध्यम से भी मतदाता सूची में जुड़ने हेतु जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान कल से शुरू होने वाले आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके इसके लिए विमर्श किया गया। साथ ही पंचायतों में लगने वाले शिविर में मतदाता जागरूकता कैंप का आयोजन करने एवं उनकी समामस्याओं निष्पादन हेतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया।
वहीं बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड से आधार को लिंक करने को लेकर विमर्श किया गया। खास कर के शहरी क्षेत्रों में छूटे हुए मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने हेतु जागरूकता फैलाने हेतु कहा।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा अध्यक्ष नगर परिषद मिहिजाम श्री कमल कुमार गुप्ता, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 08 नाला सह अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 09 जामताड़ा सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी, जिला खेल पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सुश्री आकांक्षा कुमारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, जनप्रतिनिधी, लिपिक निर्वाचन शाखा श्री संतोष कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर श्री चंदन कुमार सहित अन्य सभी संबंधित उपस्थित थे।