बढ़ती ठंड में गरीब असहाय लोगों के लिए आगे आई क्षेत्र की भाजपा नेत्री एवं समाजसेवी डॉ सुनीता , जरूरतमंद महिलाओं में किया कंबल का वितरण
ठंड ने दस्तक दे दी है,हर लोग स्वेटर जैकेट पहन कर बाहर निकल रहे है. लेकिन हमारे बीच कई ऐसे लोग है जिन्हे ठंड में पहनने के लिए गरम वस्त्र या ओढ़ने के लिए कंबल नहीं होती. ऐसे लोगों की मदद करने की जिम्मेवारी कई सामाजिक संस्था के लोग उठाते है. या कोई समाज सेवी हर साल के भाती हजरों लोगों को कबल देकर उनका सहयोग करते है. साथ ही ठंड के साथ कई बीमारी भी साथ घर तक पहुँचती है. ऐसे में शुक्रवार को घाटशिला स्थित गोपालपुर पंचायत के अंतर्गत पांच पांडव मोहल्ला में कंबल वितरण और स्वास्थ शिविर का आयोजन किया. कार्यक्रम में 50 जरूरतमंद महिलाओं को कम्बल दिया गया साथ ही सभी महिलाओं को स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी भी दी गई.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्र के समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री डॉक्टर सुनीता देवदूत सोरेन ने कहा कि अपना मुख्य उद्देश्य असहाय लोगों की सेवा करना है चाहे माध्यम जिस तरह का भी हो. उन्होंने कहा जहां जहां सरकार नहीं पहुंचेगी हम सेवा भाव के साथ जरूर दिखेंगे. जरूरतमंद लोग असहाय लोग के साथ में हमेशा क्षेत्र में नजर आऊंगी
यह एक निरंतर चलने वाला सिलसिला है, हमलोग आगे भी इस तरह का कार्यक्रम करेगे. हम सब इस समाज से बहुत कुछ लेते है और हमारा ये फर्ज है कि हमें जितना मिला है उसका कुछ अंश इस समाज को जरूर लौटाएं। साथ ही जरूरतमंद एवं असहाय महिलाओं को यह एहसास दिलाया कि समाज मे मानवता खत्म नहीं हुई है।