39 पुर्जा में कुल 13.96 ग्राम हेरोईन तथा कारोबार में प्रयोग किये जा रहे 03 मोटरसाईकिल एवं 05 मोबाईल भी किया गया जप्त।
बेगूसराय :28.10.23 को समय करीब 04:00 बजे दिन में पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के हसनपुर वार्ड नं0 03 स्थित पंचायत भवन के बंद कमरा में कुछ अपराधियों के द्वारा नशीली ड्रग्स का सेवन एवं बिक्री किया जा रहा है।प्राप्त सूचना पर पुलिस कप्तान बेगूसराय के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा रविन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में पु०नि० संजय कुमार थानाध्यक्ष तेघड़ा, टाईगर मोबाईल तेघड़ा थाना एवं सशस्त्र बल तेघड़ा थाना द्वारा छापेमारी करने के लिए जब पुलिस टीम स्थल पर पहुँची तो ड्रग्स का पुर्जा बना रहे अपराधकर्मी पुलिस को देखकर भागने लगे तभी ग्रामीणों के सहयोग एवं सशस्त्र बल की तत्परता से 05 अपराधकर्मियों को पकड़ा गया, 39 पुर्जा एवं एक छोटे पोलिथीन से कुल 13.96 ग्राम हेरोइन नशीली ड्रग्स एवं वजन करने वाला छोटा डिजिटल मशीन, 05 मोबाईल एवं 03 मोटरसाईकिल जप्त किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता इस प्रकार है मुरारी कुमार उम्र 23 वर्ष पे० राजीव कुमार सिंह सा०-हसनपुर वार्ड नं0 03 थाना-तेघड़ा, जिला बेगूसराय। रोशन पाठक उम्र 31 वर्ष पे० स्व० रामविलास मिश्रा साथ-स्टेशन रोड दनियालपुर वार्ड नं0 05 थाना- तेघड़ा, जिला बेगूसराय।रामविनोद सिंह उम्र 36 वर्ष पे० यजुवेन्द्र सिंह सा० नबाबगंज वार्ड नं0 05 थाना तेघड़ा, जिला बेगूसराय। राहुल कुमार उर्फ सुधी उम्र 21 वर्ष पे० यशवंत सिंह सा०-हसनपुर वार्ड नं0 03 थाना तेघड़ा जिला बेगूसराय।वि कास कुमार मिश्रा उर्फ बिंदु मिश्रा उम्र 28 वर्ष पे० श्री उदय नारायण मिश्रा सा० दनियालपुर महावीर स्थान, थाना-तेघड़ा, जिला- बेगूसराय।शामिल हैं।छापेमारी टीम के द्वारा ससमय की गई त्वरित कार्रवाई के कारण 05 अपराधकर्मियों को कुल 13.96 ग्राम हेरोइन एवं कारोबार में प्रयुक्त 05 मोबाईल एवं 03 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।