SECL गेवरा में ठेकेदार के सुपरवाइजर को उसी के सफाई कर्मियों ने पिटा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
कमाल अहमद कोरबा(छःग)
गेवरा : साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड गेवरा एरिया के साफ सफाई ठेकेदार मुकुल सिंह के सुपरवाइजर जयपाल को उसी के सफाई कर्मियों ने ठेकेदार के क्वार्टर नंबर B1/01 पर बहुत बेरहमी से मार पिटाई कर घायल कर दिए घटना सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है। सुपरवाइजर जयपाल ने थाने में आवेदन देकर इंसाफ की मांग की है पुलिस इसकी जांच कर रही है की पूरा मामला क्या है। वहीं घायल सुपरवाइजर का इलाज कोरबा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।