■ *√ चलंत कोविड 19 टीकाकरण वाहन को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने किया रवाना।*
■ *√ कोविड महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण करवाना बेहद जरूरी; गलतफहमी को भगाकर टीका लगवाएं जिले वासी- उपायुक्त*
■ *√ सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण वाहन के जरिए लोगों का होगा टीकाकरण*
आज दिनांक 02.06.2021 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने समाहरणालय जामताड़ा परिसर से कोविड 19 टीकाकरण हेतु चलंत मोबाइल टीकाकरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
मौके पर उपायुक्त ने बताया कि जामताड़ा में लोग कोविड टीकाकरण से घबराते हैं जिसके परिणाम स्वरूप यहां टीकाकरण को लेकर प्रगति संतोषजनक नहीं है। वहीं सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के लोग टीकाकरण केंद्रों के दूर होने वजह से भी नहीं जा रहे हैं। ऐसे में मोबाइल टीकाकरण वाहन गांव गांव जाकर लोगों को टीकाकरण हेतु जागरूक करेगा और टीकाकरण करेगा। जिसमें 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग दोनों के लिए टीकाकरण की व्यवस्था की गई है।
*अधिक से अधिक लोगों को कोरोना टीकाकरण करने के उद्देश्य से मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन की गई शुरुआत*
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण एक सुरक्षित विकल्प है। टीकाकरण करवाने से लोगों में कोविड संक्रमण का असर नहीं के बराबर रह जाता है। अगर संक्रमण होगा भी तो उसके लक्षण गंभीर नहीं होंगे। इसलिए लोगों को आगे बढ़कर टीका लगवाना चाहिए साथ ही दूसरों को प्रेरित करना चाहिए। क्योंकि जब तक सभी लोग टीकाकरण नहीं करवाएंगे तब तक इस महामारी का खतरा बना रहेगा। कहा कि मोबाइल वैक्सिनेशन वाहन के माध्यम से गांव में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा।
*गांवाे में टीकाकरण की गति को बढ़ाना जरूरी*
उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 के रोकथाम के लिए टीकाकरण को गति प्रदान करना अति आवश्यक है, ताकि कोरोना महामारी को रोका जा सके।
इसी उद्देश्य के साथ जिले में मोबाइल वैक्सिनेशन वाहन की शुरुआत की गई है जिससे गांव के लोगों को वैक्सीन लेने के लिए टीकाकरण केंद्रों तक नहीं जाना पड़ेगा उन्हें सहूलियत होगी।
ग्रामीण अपने गांव घर में रहकर हीं टीका लगवा सकेंगे।
*स्वास्थ्य कर्मी लोगों को टीकाकरण हेतु करेंगे प्रेरित*
उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने बताया कि मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन का परिचालन तय रूट चार्ट के अनुसार किया जाएगा। आज एक वाहन को नाला एवं कुंडहित प्रखंड के लिए तथा दूसरे को जामताड़ा एवं मिहिजाम के लिए सभी सुविधाओं के साथ भेजा गया है।
टीकाकरण वाहन जिले के सभी पंचायतों के सभी गांवों के चयनित स्थल पर ग्रामीणों का टीकाकरण करेगा। वैक्सीन वाहन के लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। जिनका दायित्व लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करना एवं टीकाकरण करना दोनों दिया गया है।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री जावेद अनवर इदरीसी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, सिविल सर्जन डॉ आशा एक्का, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ सीके शाही, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील किस्कू सहित अन्य मौजूद थे।