जमशेदपुर में रीडिंग बिलिंग का कार्य करने वाले ऊर्जा मित्रों में क्वेस एजेंसी के प्रति आक्रोश बढ़ता है जा रहा है। एजेंसी द्वारा उर्जा मित्रों को सुविधा घटा दिया गया है और बिलिंग रीडिंग का रेट भी घटा कर दिया गया है । ₹5 की जगह ₹4 कर दिया गया और ईएसआई पीएफ में भी घटा दिया गया है। जिससे ऊर्जा मित्रों में काफी असंतोष की भावना पनप रही है और कार्य बहिष्कार की बातें की जा रही है। ऊर्जामित्र एकजुटता का परिचय देते हुए सभी जगह एकजुट होकर बैठकों का दौर जारी किए हुए हैं ।इसी दौर के तहत माफनगो दाई गुटों में उर्जा मित्रों की और एजेंसी प्रबंधकों के बीच एक बैठक हुई। जिसमें बातों पर सहमति अभी तक नहीं बन पाई है, और ऊर्जा मित्र बिलिंग रीडिंग करने से इनकार करते हुए आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर आंदोलन करने की तैयारी में है। देखना यह है कि अब उर्जा मित्रों और एजेंसी के प्रबंधकों के बीच बात बनती है या यूं ही तकरार चलती रहेगी ।यह आने वाला वक्त ही बताएगा। पूर्व के एजेंसी द्वारा भी 4 माह का वेतन ऊर्जा मित्रों को नहीं दिया गया है। जिससे रीडिंग बिलिंग के कार्य करने वाले उर्जा मित्रों में नाराजगी देखा जा रहा है।