एक्शन मोड़ मे विधायक पूर्णिमा साहू,मोहरदा जलापूर्ति योजना की निरिक्षण की, दिए कई दिशा निर्देश
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू पूरी तरह से एक्शन मोड़ में दिखाई दे रही है, विधायक पूर्णिमा दास साहू ने जंहा प्रधानमंत्री नल जल योजना के तहत भुइयाँडीह मे लोगों को इस योजना के बारे मे जानकारी देते हुए जुस्को के अधिकारियो से इस योजना के तहत बस्ती के तमाम घरों को इस योजना के तहत जल पहुँचाने का निर्देश दिया तो वंही विधायक बिरसानगर मोहरदा जलापूर्ति योजना का निरिक्षण किया,
वंही मोहरदा जलापूर्ति योजना को बारीकियों से देखा कि इस योजना के तहत पुरे बिरसानगर मे शुद्ध पानी सप्लाई हो रही है या नहीं, विधायक पूर्णिमा दास साहू ने मोहरदा जलापूर्ति योजना के फिलटर प्लांट को देखा और वंहा मौजूद जुस्को के अधिकारियो से स्वर्णरेखा नदी जँहा से पानी यंहा लाया जाता है, उसे किस प्रकार फिलटर किया जाता है और कैसे सप्लाई दी जाती है,
किस किस समय इलाके मे पानी की सप्लाई होती है सभी मुद्दों पर अधिकारियो से जानकारी ली, विधायक पूर्णिमा दास साहू ने कहा कि इस प्लांट मे काफी कमियां दूर कर ली गईं है, कुछ कमियां बाकी है जिसे दूर करने के लिए इन लोगों से प्रपोज़ल मंगा गया है, उन्होंने कहा कि मोहरदा जलापूर्ति योजना को जल्द दुरुस्त किया जाएगा ताकि गर्मी मे क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का समना नहीं करना पड़े।