संजय कुमार झा की रिपोर्ट
समस्तीपुर: जिले के हसनपुर प्रखण्ड के अंतर्गत औरा पंचायत स्थित औरा राम नगर के बीच सरकारी पोखरा से जेसीबी संचालकों के द्वारा धरल्ले से मिट्टी का अवैध खनन कर बिक्री की जा रही है जिससे सरकार को लाखों रूपिया का राजस्व की छति हो रही है वही जेसीबी वाले सब मालोमाल हो रहे है।फिर भी स्थानीय पदाधिकारी लोग अवैध खनन करने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने में शिथिलता बरत रहे है।इस प्रकार यहाँ पर अवैध खनन किये जाने से वर्षा के समय लोगो को काफी परेसानी होने की सभावना से इनकार नही की जा सकती है।