एमपी के जबलपुर में पनागर पुलिस ने लोडिंग वाहन में लाई जा रही दो लाख रुपए कीमत की 3400 पॉव शराब जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया. वहीं शराब का अवैध कारोबारी स्कार्पियो से पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. जिसे पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें अब संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
पुलिस के अनुसार कटनी की ओर से लोडिंग वाहन में शराब की 68 पेटियां लोड करके चालक कमलेश मेहरा उम्र 24 वर्ष निवासी गुबराकला बेलखेड़ा रवाना हुआ. जिसके आगे आगे मुख्य आरोपी राजपाल ठाकुर निवासी गुंदरई अपनी स्कार्पियो से चल रहा था. जैसे ही लोडिंग वाहन व स्कार्पियो बम्हनौदा पुल पर पहुंची तभी पुलिस ने रोक लिया. इसके बाद भी स्कार्पियो सवार मुख्य आरोपी राजपाल ठाकुर भाग निकला, पुलिस ने लोडिंग वाहन चालक कमलेश मेहरा को पकड़कर शराब बरामद कर ली. पुलिस को पूछताछ में लोडिंग वाहन के चालक कमलेश मेहरा ने बताया कि उसे राजपाल ठाकुर ने
एक हजार रुपए देकर शराब को बेलखेड़ा में घर पर अनलोड करने के लिए कहा था. वह शराब लेकर बेलखेड़ा राजपाल के घर जा रहा था. पुलिस ने कमलेश मेहरा एवं राजपाल ठाकुर के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट एवं मोटर व्हींकल एक्ट की धारा 77/177 के तहत कार्यवाही करते हुये फरार राजपाल ठाकुर की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है. लाखों रुपए की शराब पकडऩे में एसआई अम्बुल पांडेय, संतोष पाण्डे, एएसआई मिथलेश कुमार त्रिपाठी, आरक्षक ब्रम्हदत्त तिवारी, नरेन्द्र चौरिया, अंकित तिवारी की सराहनीय भूमिका रही.