ईडी मुझसे 55 नहीं, 200 घंटे भी पूछताछ करती तो मैं डरने वाला नहीं रैली में गरजे राहुल गांधी
दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई पर कांग्रेस की हल्ला बोल रैली में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मुझे ईडी की तरफ से डराने की कोशिश की गई। 55 घंटे आफिस में बैठाया गया। अगर 200 घंटे भी बैठा लें, तब भी मैं डरने वाला नहीं हूं।
मजदूर, किसान और बेरोजगारों का हिंदुस्तान है। इसमें कोई सपना नहीं देखा जा सकता। इसमें आप खून पसीना देंगे फिर भी कुछ नहीं होगा। दूसरा हिंदुस्तान 10-20 उद्योगपतियों का है। इसमें जो सपना वो देखेंगे उन्हें मिलेगा। उनका सब काम पूरा होगा। राहुल ने कहा कि आज इन्ही दो हिंदुस्तान की लड़ाई है। किसी भी दुकानदार और किसान से पूछ लीजिए, यूपीए और आज की सरकार में क्या अंतर है? यूपीए ने मनरेगा दिया और मोदी जी ने 3 काले कानून दिए। पहले उन्होंने मनरेगा की बुराई की, बाद में उसी को लागू किया। अगर मनरेगा नहीं होता तो आग लग जाती। पहले किसानों की जमीन छीन ली जाती थी। हम कानून लेकर आए और मोदी जी ने पहला काम वो कानून हटाने का किया। उन्होंने बताया कि हमने 27 करोड़ लोगों को 10 साल में गरीबी से निकाला। वहीं पिछले 8 साल में नरेंद्र मोदी सरकार ने 23 करोड़ लोगों को वापस गरीबी में डाल दिया।
राहुल गांधी ने अपने भाषण के अंत में कहा कि मोदी जी कहते हैं कि 70 साल में कांग्रेस ने क्या किया? कांग्रेस ने ये किया है कि उनके जैसी महंगाई देश को नहीं दी। उन्होंने कहा डर और नफरत के माहौल से फायदा चीन और पाकिस्तान को होगा। जितनी नफरत फैलेगी, उतना ही हिंदुस्तान कमजोर होगा। कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और कार्यकर्ता ही देश को प्रगति के रास्ते पर ले जा सकते हैं।