सारंडा में आईईडी विस्फोट, सीआरपीएफ के दो जवान घायल
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोटक की चपेट में आने से शनिवार को दो जवान घायल हो गए, जिन्हें एयरलिफ्ट करके रांची ले जाया गया है। नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान शनिवार कोअपराह्न करीब 2.30 बजे छोटानागरा थानान्तर्गत वनग्राम मरांगपोंगा के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाया गया आईईडी को विस्फोट किया गया, जिसकी चपेट में आने से सीआरपीएफ 193 बटालियन के एसआई सुनील कुमार मंडल और हेड कांस्टेबल पार्थ प्रतिम डे जख्मी हो गये। त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिक उपचार किया गया और फिर हेलीकॉप्टर के माध्यम से उच्चत्तर ईलाज हेतु रॉची भेजा गया। जिला पुलिस,
सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन और झारखंड जगुआर द्वारा 4 मार्च 2025 से एक विशेष संयुक्त अभियान छोटानागरा एवं जराईकेला थाना के सीमावर्ती जंगली पहाड़ी क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है। इसी अभियान के दौरान शनिवार को यह हादसा हुआ है।