आईएएस अधिकारी कनिष्क ने जमशेदपुर के साथ झारखंड का भी किया नाम रोशन
किसी भी जिला व देश के विकास में जहां सही राजनीतिक नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका होता है वही सरकारी मिशनरियों का इमानदारी व कर्मठ होना भी जरूरी होता है , नेतृत्व जब विजनरी होता है तो क्षेत्र के पिछड़ेपन का दूर करने के लिए अनुकूल योजना बनाता है और उसके क्रियान्वयन के लिए धन मुहैया कराने के साथ साथ भ्रष्टाचार मुक्त योजनाओं को धरातल पर लाने का दायित्व जिलाधिकारी निभाते हैं और जब इनकी भूमिका सकारात्मक और इमानदार होती है तो आम जनता से लेकर देश के प्रधानमंत्री तक उनकी प्रशंसा करते हैं पिछले दिनों विज्ञान भवन में आयोजित आईएएस अफसरों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने जो बात कही थी उस पर झारखंड के औद्योगिक राजधानी जमशेदपुर टाटा स्टील के पूर्व कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के हेड प्रभात शर्मा के पुत्र आईएएस अधिकारी कनिष्क बखूबी निभा रहे हैं इसी का परिणाम है कि कर्नाटक के जिला बागलकोट में पदस्थापित कनिष्क को राष्ट्रीय मीडिया ने प्रथम पन्ने पर स्थान दिया इससे कनिष्क के पिता प्रभात शर्मा ही नहीं जमशेदपुर झारखंड का भी नाम रोशन हो रहा है
ज्ञात हो कि टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के पूर्व प्रभात शर्मा के पुत्र आईएएस अधिकारी कनिष्क शर्मा, आईएएस प्रशिक्षु को कर्नाटक चुनाव में जिला बागलकोट के शिकायत और निगरानी प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह शिकायतों को प्राप्त करने और उन शिकायतों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने के लिए जिम्मेदार है। इससे अंतत: भ्रष्टाचार मुक्त चुनाव होंगे। कनिष्क द्वारा ट्रेनिंग के दौरान ही कई ऐसे कार्य किए गए जिसके कारण वे वरीय पदाधिकारी के साथ-साथ राजनेताओं के बीच चहेते बन गए हैं
आईएएस ट्रेनी कनिष्क शर्मा
पूरे शहर- जमशेदपुर को एक अलग राज्य में इसे हासिल करने और वहां अपनी उपस्थिति स्थापित करने के लिए कनिष्क पर गर्व है।