“मैं टिकाऊ हूं, बिकाऊ नहीं” — लालू यादव पर आरोप लगाकर बोले बसपा उम्मीदवार मोहम्मद सरफुद्दीन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
मुझे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने फोन करके चुनाव नहीं लड़ने और राजद उम्मीदवार को मदद करने की बात कही थी, मोहम्मद सरफुद्दीन बसपा प्रत्याशी शिवहर
शिवहर : शिवहर से जदयू के दो बार विधायक रहे वर्तमान में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे मोहम्मद सरफुद्दीन ने एक सनसनी खेज बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि मुझे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुझे फोन करके चुनाव नहीं लड़ने और राजद उम्मीदवार को मदद करने की बात कही लेकिन मैं टिकाऊ हूं बिकाऊ नहीं मैं जरूर चुनाव लड़ूंगा, मेरा कोई सुप्रीमो नहीं है मेरा सुप्रीमो शिवहर की जनता है


