भगवानपुर,बेगूसराय :अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आज भगवानपुर क्षेत्र के विभिन्न संस्थाओं में सदस्यता अभियान चलाए l इस अवसर पर कोचिंग के सैकड़ो छात्र-छात्रा विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण किये l इस अवसर पर एबीवीपी के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार बिहार सरकार के द्वारा हिंदुओं के पर्व के अवसर पर नारी शक्ति को नजरअंदाज करते हुए छुट्टियों में कटौती की गई , इस प्रकार के निर्णय से शिक्षा क्षेत्र में धार्मिक आधार पर भी वैमनस्यता बढ़ेगी l सरकार अपने दम भर शिक्षकों के बीच में वैमनस्यता बढ़ाने का कोई कसर नहीं छोड़ रही है l विद्यार्थी परिषद सरकार के इस निर्णय की करी भर्त्सना करती है l इस अवसर पर जिला संयोजक पुरुषोत्तम कुमार एवं बिहट इकाई के नगर अध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा कि के के पाठक के द्वारा जिस प्रकार शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं का मानसिक शोषण किया जा रहा है उतना ध्यान विद्यालय के संसाधनों एवं आधारभूत संरचना पर देना चाहिए ताकि छात्र-छात्राओं के बैठने लायक स्थान एवं पढ़ाई का माहौल बन सके l इसी उद्देश्य से आज भगवानपुर क्षेत्र में सदस्यता अभियान भी चलाया गया और छात्र-छात्रा इस अभियान से जुड़े l इन्होंने एक स्वर में मांग किया कि इस क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की शीघ्र स्थापना होनी चाहिए l नगर सह मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि आज के समय में विद्यार्थी परिषद क्षेत्र की बेहतरी के लिए संघर्ष कर रही है जिसके परिणाम स्वरुप विभिन्न क्षेत्रों में परिवर्तन भी लिख रहे हैं l