बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन को लेकर कुछ वक्त पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि उन्होंने डायरेक्टर नितेश तिवारी की मेगा बजट रामायाण साइन कर ली है, जो दो भागों में बनाई जाएगी। खबरों में बताया गया था कि रामायण में ऋतिक रोशन रावण का किरदार प्ले करते दिखेंगे और उनके अपोजिट अभिनेता रणबीर कपूर नजर आएंगे। यह पहला मौका होता जब ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर किसी प्रोजेक्ट लिए साथ आते लेकिन लगता है कि दर्शकों को इन दोनों कलाकारों के पर्दे पर साथ देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होग
ऋतिक रोशन के एक करीबी ने कहा है, ‘ऋतिक रोशन फिल्म रामायण में रावण प्ले करना चाहते थे लेकिन वर्क कमिटमेंट्स की वजह से वो यह किरदार छोड़ रहे हैं। कुछ वक्त पहले उनके ससुर संजय खान भी रामायण बनाना चाह रहे थे, जिसमें ऋतिक रोशन को राम का किरदार ऑफर हुआ था। हालांकि यह फिल्म कुछ कारणों के चलते बन नहीं पायी। एक बार फिर से ऋतिक रोशन के हाथ से रामायण पर आधारित मूवी निकल गई है।
असल में ऋतिक रोशन लम्बे वक्त से एक साल में एक मूवी कर रहे हैं। हालांकि अब उन्होंने अपना प्लान बदल दिया है। ऋतिक रोशन अब एक साल में दो फिल्में करना चाहते हैं, जिस कारण उन्होंने रामायण से दूरी बना ली है।