महाराष्ट्र में सप्तश्रृंगी घाट पर भीषण हादसा, यात्रियों से भरी बस घाटी में गिरी, 1 की मौत
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में समृद्धि महामार्गा पर भयानक बस हादसे में 25 लोगों की मौत की घटना के कुछ दिन बाद नासिक में भीषण बस हादसा हुआ है। बुधवार को सप्तश्रृंगी घाट पर महाराष्ट्र परिवहन की एसटी बस अनियंत्रित होकर घाटी में गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि बस में सवार 22 लोग घायल हो गए। उनमें से कुछ को प्राथमिक उपचार देकर डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि कुछ यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस आज सुबह साढ़े 6 बजे के करीब कलवन तालुका में सप्तश्रृंगी घाट से गिर गई। एक अधिकारी ने बताया कि एक महिला को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि बस के चालक तथा परिचालक सहित 19 अन्य घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। चालक गंभीर तौर पर घायल हुआ है।मंगलवार रात एसटी बस बुलढाणा जिले के खामगाव से सप्तश्रृंगी गढ़ आई थी। बुधवार सुबह वापस लौटते समय चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वह 150 फुट गहरी खाईं में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते है पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
हादसे की शिकार बस MH 40 AQ 6259 खामगाव डेपो की थी। संभावना जताई जा रही है कि लगातार बारिश और घाट में कठिन मोड़ के कारण चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। हादसे के दौरान रोशनी भी कम थी और धुंध छाया हुआ था।दुर्घटना की खबर पाकर नासिक जिले के संरक्षक मंत्री दादा भुसे भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा, शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब बस गणपति प्वाइंट के पास पहाड़ी से उतर रही थी। दुर्घटना पीड़ितों को कोई असुविधा नहीं होगी। इस संबंध में स्थानीय प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं और मैं खुद संपर्क में हूं। हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है।