डॉ सुधा नंद झा ज्योतिषी मिथिला मनोकामना ज्योतिष केंद्र द्वारा प्रस्तुत राशिफल
Horóscopo presentado por el Dr. Sudha Nand Jha Astrólogo Centro de Astrología Mithila Manokamna
🙏🕉️🌺🙏🕉️🌺🙏🕉️🌺🙏🕉️🌺 दैनिक पंचांग एवं राशिफल १९::०८::२०२४ सोमवार 🙏🙏🌺🚩👏 रक्षाबंधन एवं श्रावण मास की अंतिम सोमवारी श्रावण पूर्णिमा एवं श्रवण नक्षत्र के अद्भुत संयोग में है हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🏻
🕉️ *ॐ नमः शिवाय ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे* 🚩
🌺 *((डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र जमशेदपुर झारखंड मूल गांव राढ़ी दरभंगा मिथिला मो एवं वाट्सअप नंबर ९४३०३३६५०३(9430336503) दिन में एग्यारह बजे से रात्रि नौ बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं परामर्श शुल्क अनिवार्य))*
🙏🙏
🙏 *जिनके विषय में कुछ पूछना चाहते हैं तो उनका नाम उनके पिताजी का नाम जन्म तारीख महीना इसवी जन्म समय और जन्म स्थान लिखकर दीजिए कृपया* 🙏🙏🌺🌺🙏🙏मेरा स्थायी और वर्तमान पता – (*डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी कृष्णा रोड रामस्वरूप बगान दस नंबर बस्ती सिदगोड़ा जमशेदपुर*)
🕉️ मित्रों 🙏 *इस दैनिक पंचांग को आप भी अपने मित्रों और वाट्सअप समूहों में दीजिए जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को लाभ हो सके* 🙏🙏
*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*
नोट – *विशेष आवश्यकता में, नौकरी करने में या नौकरी ज्वाइन करने में, विद्यार्थी को पंचक राहुकाल आदि यात्रा विचार नहीं*
*इसी प्रकार चौबीस घंटे के अंदर वापसी हो तो दिशाशूल नहीं लगता है*
🙏🙏🙏🙏
मंगला मंगली विचार —
*मंगल यदि प्रथम चतुर्थ सप्तम अष्टम या द्वादश भाव में हो तो मंगला मंगली दोष होता है किन्तु वही मंगल यदि अपने घर में हों या उच्च के हों या अपने सप्तम भाव को देख रहे हों या मंगल लग्नेश या भाग्येश हों या फिर मंगल पर शनि राहु और वृहस्पति का प्रभाव हो तो मंगल दोष समाप्त हो जाता है*
🙏नोट — *मिथिला में रहने वाले सभी मैथिल हैं चाहे वो किसी भी जाति या धर्म के क्यों ना हो ंवो मैथिल हैं और मिथिला में रहने वाले लोगों में मंगला मंगली विचार नहीं किया जाता है*🌺🌹💐🙏🙏👏🕉️
🙏🙏🙏🙏
*नाड़ी दोष समाप्त कैसे होता है* –
*वर वधू की नाड़ी एक हो तो नाड़ी दोष लगता है और विवाह अच्छा नहीं माना जाता है किन्तु यदि वर वधू का नक्षत्र अलग अलग हो तो नाड़ी दोष समाप्त हो जाता है।वर वधू का नक्षत्र भी एक हो किंतु चरण अलग अलग हो तो उस स्थिति में भी नाड़ी दोष समाप्त हो जाता है और वर वधू की नाड़ी एक रहते हुए भी वैवाहिक जीवन शुभ होता है*
(लगभग-वास्तविक समय के समीप)
दिल्ली +10मिनट——— जोधपुर -6 मिनट
जयपुर +5 मिनट—— अहमदाबाद-8 मिनट
कोटा +5 मिनट———— मुंबई-7 मिनट
लखनऊ +25 मिनट——–बीकानेर-5 मिनट
कोलकाता +54—–जैसलमेर -15 मिनट
*नोट*- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है।
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें।
लाभ में व्यापार करें।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें।
*💮दिशा शूल ज्ञान————-उत्तर*
परिहार-: *आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा गुड खाके यात्रा कर सकते है l*
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*
*🚩 अग्नि वास ज्ञान -:*
*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*
*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*
*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*
*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।*
*महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*
*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*
*10 + 3 + 1 = 14 ÷ 4 = 2 शेष*
*आकाश लोक पर अग्नि वास हवन के लिए अशुभ कारक है l*
*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*
*सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है*
शुक्र ग्रह मुखहुति
*💮 शिव वास एवं फल -:*
10 + 10 + 5 = 25 ÷ 7 = 4 शेष
सभायां = संताप कारक
*🚩भद्रा वास एवं फल -:*
*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*
*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*
*💮🚩 विशेष जानकारी 🚩💮 *आपका आज का दिन आपके अच्छे विचारों अच्छी दिनचर्या एवं अच्छे प्रयासों से प्रभावित होगा। अच्छे प्रयासों और कर्मनिष्ठ दिनचर्या से नकारात्मक ग्रह भी अच्छे परिणाम देने लगते हैं इसलिए राशिफल को आधार बनाकर आज का दिन मत व्यतीत कीजिए*
*💮🚩💮 शुभ विचार 💮🚩💮*
*शाकेन रोगा वर्ध्दते पयसो वर्ध्दते तनुः ।*
*घृतेन वर्ध्दते वीर्यं मांसान्मासं प्रवर्ध्दते ।।*
।। चा o नी o।।
*शाक से रोग, दूध से शरीर, घी से वीर्य और मांस से मांस की वृध्दि होती है।*
*🚩💮🚩 सुभाषितानि 🚩💮🚩*
गीता -: ज्ञानकर्मसन्यास योग अo-04
*गतसङ्गस्य मुक्तस्य ज्ञानावस्थितचेतसः ।*,
*यज्ञायाचरतः कर्म समग्रं प्रविलीयते ॥*,
*जिसकी आसक्ति सर्वथा नष्ट हो गई है, जो देहाभिमान और ममता से रहित हो गया है, जिसका चित्त निरन्तर परमात्मा के ज्ञान में स्थित रहता है- ऐसा केवल यज्ञसम्पादन के लिए कर्म करने वाले मनुष्य के सम्पूर्ण कर्म भलीभाँति विलीन हो जाते हैं॥,23॥*,
*💮🚩 नाम राशि और जन्म की राशि कहां कहां* —
*देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।*
*नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।*
*विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।*
*जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।*
🌺 *मिथिला एवं पंचांग के अनुसार निम्न पंचांग* —
🙏श्री शुभ संवत् २०८१
🕉️ श्री शक संवत् १९४६
🌺 *काशी पंचांग में सूर्योदय* –०५::३५
🙏 सूर्यास्त –०६::२५
🕉️ श्रावण मास शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि रात्रि में –१२::२८ मिनट तक इसके बाद प्रतिपदा तिथि
🌺 श्रवण नक्षत्र दिन में –०८::५० मिनट तक इसके बाद धनिष्ठा नक्षत्र आरंभ और पंचक अर्थात भदवा भी आरम्भ।आज का भदवा नहीं लगता है
🙏 सौभाग्य योग प्रातः काल –०५::५२ मिनट तक इसके बाद शोभन योग रात्रि शेष भोर में –०३::१४ मिनट तक इसके बाद अतिगण्ड योग
🕉️ *आज का राहुकाल दिन में* –आज कोई भी राहुकाल आदि अशुभ मुहूर्त –नहीं
🌺 *आज का अभिजीत मुहूर्त* —
*आज का अमृत काल*–
🙏 *आज जिनका जन्मदिन है उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं* 🙏 *हैप्पी बर्थ डे* 🙏🙏
🕉️ *आज आपका दिन मंगलमय हो आपको सफलता मिले आप सपरिवार हंसते मुस्कुराते हुए रहिये 👏🙏 और अपने परिवार को तनावमुक्त रखिये 🙏 *योग प्राणायाम कुछ हल्के व्यायाम कीजिए संतुलित आहार लीजिए 🙏 और नशा अहंकार को छोड़ कर जीवन का वास्तविक आनंद लीजिए*
🙏
🕉️🕉️🙏🌺👏🕉️🙏🌺👏🕉️🙏🌺👏
आज का राशिफल १९::०८::२०२४ सोमवार 🙏🙏 👏 👏
१ 💐मेष राशि–
अपना आत्म बल और साहस साथ रखिए और पूरे दिमाग से काम कीजिए सफलता आपके चारों ओर रहेंगे कुछ पाल ऐसा आएगा आपको लगेगा कि यह काम में छोड़ दूं नहीं होगा ऐसा नहीं कीजिए बहुत बहादुरी से साहस करके अपने काम में लगे रहिए प्रयास में लगे रहिए सुनहरा अवसर है आज सफलता प्राप्त करने का अपने घर में और नौकरी में जो छुपे हुए शत्रु हैं जानबूझकर मुंह में उंगली देकर विवाद करने वाले चुगली करने वाले ऐसे लोगों से आज व्यावहारिक दूरी बनाए यदि आपको झारखंड की समस्या है किसी बात पर हर बार आ जाते हैं या आप नींद की दवाई खाते हैं तो आज अपने स्वास्थ्य पर रहन-सहन पर ध्यान दीजिएगा कुल मिलाकर के आज का दिन आपका बहुत सुंदर है पूर्ण राजयोग है इसका लाभ लीजिए
२👏 वृष राशि —
हर प्रकार से सुंदर और मंगलमय दिन है आज आपका देखते देखते एक के बाद एक सफलता मिलेगी अच्छे लोगों का आगमन होगा और अच्छे लोगों का साथ मिलेगा जो चरित्र वाले हैं पीठ पीछे धोखा देने वाले लोग हैं उनसे बड़ी बुद्धिमानी से दूरी बनाकर रखिए कोई पूंजी निवेश करते हैं आर्थिक लेनदेन करते हैं तो हिसाब से कीजिए समझदारी से कीजिए अपने घर में अपने नौकरी में आज आपको सफलता मिलेगी लाभ मिलेगा उन्नति मिलेगी अर्थ पार्जन हो या जीवन का कोई भी क्षेत्र जहां आप काम कर रहे हैं बहुत सुंदर सफलता मिलेगी लापरवाही और उतावलापन पर नियंत्रण कीजिए खुश रहिए आज पूरे मूड फ्रेश करके कम कीजिए
३💐 मिथुन राशि —
आज का दिन आपके लिए हर प्रकार से मंगलमय है इस वातावरण का लाभ उठाइए जो आपके पक्ष में लोगों ने खड़ा किया है आप किसी भी क्षेत्र में है आज आप अपने मित्रों का अपने संबंधियों का अपने परिचितों का अच्छा लाभ उठा सकते हैं आपके साथ मिलेगा आमदनी पड़ेगी आपका प्रभाव बढ़ेगा सम्मान बढ़ेगा और आज नहीं चाहने पर भी आपको बहुत सारे दायित्वों का निर्वाह करना ही पड़ेगा तो अपने शारीरिक और मानसिक थिकनेस पर पूरा ध्यान दीजिए आज अपने आप एक नई ऊर्जा का आगमन होगा और आप ताजगिक अनुभव करेंगे अलसी नहीं होगा आपको आज सबसे प्रेम और माधुरी से बात कीजिए प्यार का बंधन सारे कासन का निदान है जो धोखा देने वाले लोग हैं जिनका चरित्र अच्छा नहीं है थोड़ा उनसे दूरी बनाकर रखनी है यदि आपको मल मूत्र की समस्या है और ठंडे की समस्या रहती है तो आज अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिएगा
४👏 कर्क राशि —
बहुत सुंदर सुनकर सफलताएं आपके पास आए हैं जैसे कोई राजा होता है कोई भारी पदाधिकारी होता है किसी का नागरिक अभिनंदन होता है कुछ इस टाइप का दिन आज आपका बीतेगा तो आपको भी अपने अंदर का ईगो इर्षा और पूर्वाग्रह दूर करना होगा उच्च कोर्ट की सफलता है आपको बहुत सुंदर। दिखावे में नहीं रही है सत्य को स्वीकार कीजिए धन सम्मान रुपया पैसा सब कुछ आपके पक्ष में आज रहेगी आमदनी भी बढ़ेगी लोग आपको आदर के दिशा से देखेंगे आपसे कुछ परामर्श लेंगे तो अच्छा परामर्श दीजिएगा और ब्रह्म उत्पन्न करने वाले लोगों से आज आप दूरी बनाकर रखिए हम तो डूबे ही सनम तुमको भी ले डूबे में ऐसे लोगों से आज दूरी बनाने की अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिएगा ठंडा सांस की समस्या या नसों में समस्या रहती है तो आज भोजन पर रहन-सहन पर ध्यान दीजिएगा पूरे उल्लास का दिन होगा आज आपका
५ 💐सिंह राशि –
बहुत सुंदर समय है आज आपका एक-एक काम समझदारी से कीजिएगा ईश्वर की कृपा से आपका काम होता चला जाएगा जो हर बात में टांग लगते हैं वैसे लोगों से आज कम बात कीजिएगा कम संबंध रखें आज आपको ब्याह हो सकता है और कुछ शुभ समाचार भी आए हैं चाहे परिस्थिति कैसे भी हो नशा नहीं कीजिए घर में नौकरी में व्यावसायिक प्रतिष्ठान में पूरे समझदारी से कम कीजिएगा एक के बाद एक सफलता मिलेगी आपको अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिएगा यदि आपको पेट संबंधित समस्या है कब्जियत रहती है माथा में दर्द रहता है थोड़ा सा आज अपने खान-पान पर कंट्रोल कीजिए
६ 👏कन्या राशि —
हर तरह से सुंदर हर बात में खटखट करने वाले लोगों से दूरी बनाएं और स्वयं भी छोटे-छोटे बातों को लेकर उत्तेजित मत होइए आपका दिन आज बहुत सुंदर है आपको आपको आज हर चारों ओर से सफलता मिलेगी एक के बाद एक सफलता मिलेगी आपको जहां-जहां अपने प्रयास किया है जहां-जहां अपने परिश्रम किया है आज आपको सफलता मिलने जा रही है अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए अपना घर परिवार संभालिए
७ 💐तुला राशि —
सीधे-सीधे अपना प्रयास कीजिए सैट को शिकार कीजिए कान भरने वाले लोगों से दूरी बनाए यह लोग आपका सब काम बिगाड़ देंगे घरेलू प्रेम तोड़ देंगे आज का दिन आपके व्यवसाय के लिए बहुत सुंदर है आपके सुख समृद्धि घरेलू सुख धन के आमदनी प्रगति हर चीज के लिए आज का दिन आपका बहुत सुंदर अपने चंचलता पर नियंत्रण कीजिए और खान-पांच पर कंट्रोल कीजिए जहां तक आमदनी का प्रश्न है बहुत सुंदर आमदनी होगी शांत मन से कम कीजिए आपका काम होता जाएगा घर में नौकरी में प्रेम से रहिए और वहां बिल्कुल दर्द कर सामना कीजिए जहां आपका अधिकार बनता है आज चुप नहीं रहेगा कुछ अधिक खर्च होगा तो आमदनी भी होगी
८ 🪷वृश्चिक राशि —
बहुत सुंदर समय बहुत सुंदर सफलता बहुत सुंदर आमदनी आज आपकी आर्थिक दृष्टिकोण से और कार्यों में सफलता का दृष्टिकोण से बहुत सुंदर आज का दिन आपकी प्रगति के लिए जाना जाएगा आपका मनोबल ऊंचा होना चाहिए आप अपने आप को कमजोर नहीं समझ रहे आप सब कुछ कर सकते हैं तो चिंता के बढ़ेगी तो आप बचत करना सीखिए घर में किसी को रक्त संबंधी समस्या है किसी को उधर संबंधी समस्या है या आपको ही तो खान-पान पर कंट्रोल कीजिएगा आज आपका एक-एक प्रयास सफल होता जाएगा घिस व्यवहार वाले लोगों से आज दूरी बना कर रखें
९ 🌺धनु राशि —
बहुत सुंदर दिन बहुत सुंदर सफलता धनु राशि वालों के लिए आज बहुत सुंदर दिन है आपकी नौकरी आपकी संपत्ति आपका जो व्यवसाय है चारों ओर से आपको सफलता है और आपके जो शत्रु वर्ग है बीमारी है और उसे पर कंट्रोल होगा नियंत्रण होगा बड़े समझदारी से अपना प्रयास कीजिए अपना काम कीजिए अपनी योजना लागू कीजिए आज नहीं चाहने पर भी आपको अत्यधिक काम मिलेगा भगदड़ करना पड़ेगा ऐसी स्थिति में खान-पान पर कंट्रोल कीजिएगा भूखे मत रहिएगा व्रत करते हैं तो फलाहार कीजिएगा गैस्टिक का प्रॉब्लम नहीं होना चाहिए आज का दिन आपके जीवन में सफलता का दिन है घर परिवार नौकरी सबसे प्रेम से रहिए और जो आदमी हर बात में मजाक के बहाने निशा दिखाने वाले हैं ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखी ये अच्छे कपड़े पहने थोड़ा खुश रहे यार सफलता आपके सामने खड़ी है
१० 👏मकर राशि —
बहुत सुंदर हर प्रकार से सफल जी आपको इस सफलता का आनंद लेना है उसे पकड़ना है आप अपनी योजना को बड़े सुचारू रूप से लागू कीजिए राजनीति में है या बिजनेस में है या फिर आप कोर्ट कचहरी में है आप पदाधिकारी हैं आपको हर तरह से सफलता है सम्मान है आज आपका निर्णय को सराहा जाएगा आपके व्यवहार के प्रशंसा होगी तो आप अपने सफलता के लिए इतना तनाव नहीं लीजिए सहज रूप में अपना प्रयास कीजिए आगे बढ़िया घरेलू प्रेम पारिवारिक प्रेम हर तरह से आज आपको सफलता का दिन है अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिएगा
११💐 कुम्भ राशि —
आज आपका दिन व्यवसाय के लिए सबसे सुंदर दिन है आप जितना पैर पसार सकें आगे बढ़ सकते हैं प्रयास कर सकते हैं कहीं आप बात कर सकते हैं जहां आपकी संभावना सुनिश्चित लगती है आप वहां भी बात कर सकते हैं जो आपको वहां लगता है कि यहां प्रयास करेंगे तो लाभ होगा आज ग्रह स्थिति आपकी सफलता के लिए अनुकूल है आप अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए घर परिवार नौकरी इन सारे क्षेत्र में आपको आज अच्छी संभावना है अच्छी सूचना है अच्छी सफलता है अच्छी स्थिति है अपना दांपत्य जीवन अच्छा रखिए बाल वर्षों से मिलकर रहिए माता-पिता से अच्छा संबंध रखो और उल्लास आज आपके मन में होगा सफलता भी मिलेगी और आज का दिन पूरा मूड फ्रेश करके बताइए भगवान का नाम लीजिए आप सफल होने जा रहे हैं ब्राह्मण पर हैं या भ्रमण करना चाहते हैं तो उसके लिए भी संभावना है
१२🚩मीन राशि —
बहुत सुंदर सफलता आप अपने समय को जी दृष्टिकोण से देखिएगा आपका समय आज इस जिला कौन से साथ देगा आपको हर काम में नेता बनने की कोई आवश्यकता नहीं है बिना पूछे किसी को मार्गदर्शन या गाइड मत कीजिए उल्टे अपमान का सामना करना पड़ेगा कुछ भारी सफलता मिलेगी आपको शानदार सफलता मिलेगी बाहर का भी योग है विदेश जाना चाहते हैं उसमें भी सफलता है आप घर वापसी चाहते हैं उसमें भी सफलता है आप जहां पूंजी निवेश करके लाभ लेना चाहते हैं एक नया अध्यक्ष शुरू होगा आज आपका आपका पराक्रम आपका प्रभाव आपका सम्मान सब कुछ बढ़ेगा आर्थिक प्रगति तेज होगी कुछ ऐसे काम होंगे आज जो आपके जीवन के लिए बहुत वरदान सिद्ध होगा ऐसी स्थिति में आप अपने आप पर नियंत्रित कीजिए आत्म चिंतन कीजिए खुश रहिए यार और पूरे दिमाग से बेपरवाह होकर कम कीजिए आज का दिन आपके लिए मनोरथ को पूरा करने वाला है गैस्टिक की समस्या है नाभि के आसपास समस्या रहती है या कब्जियत है तो थोड़ा सा खान-पान पर पूरा ध्यान दीजिए आज का दिनमंगलमय🕉️🙏👏🌺🕉️🙏👏🌺🕉️🙏👏🌺🕉️🙏👏जय श्री सीताराम जय श्री राधे कृष्ण हर हर महादेव 🙏🙏 डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503 आज आपका दिन मंगलमय हो 🕉️🙏👏🌺