ऋषभ कुमार की रिपोर्ट
रजौली (नवादा) थाना क्षेत्र के रविवार को शाम 4 बजे करिगांव स्थित टोल प्लाजा के समीप टोटो में हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे चार ब्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गए। लोगों ने घटना कि सूचना एनएच के एम्बुलेंस को दिया। सूचना के आलोक में आनन-फानन में एनएच के एम्बुलेंस ने घायल ब्यक्ति को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डुयूटी में रहे चिकित्सक सतीश चंद्र सिन्हा ने गंभीर हालत में इलाज किया। घायल युवक कि पहचान मुरहेना निवासी मोहम्मद सरवर आलम, मोहम्द साहब उदीन खान,मोहम्द फैयाज खान,मनीर खान के रूप में हुई है। चिकित्सक ने बताया कि मोहम्मद सरवर आलम को हेड इंजुयरी रहने के कारण बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना के बारे में घायल युवक के परिजन ने बताया कि सभी लोग मुरहेना गांव से मुहर्रम पर्व को लेकर रजौली थाना में शांति-समिति कि बैठक में शामिल होने के लिये आ रहे थे।तभी कोडरमा कि ओर से आ रहे हाइवा ने टोटो में जोरदार टक्कर मार दिया।जिससे घायल हो कर बीच सड़क पर गिर गए।
हाइवा ने टोटो में मारा जोरदार टक्कर चार ब्यक्ति घायल,एक रेफर
Previous Articleमोहर्रम पर्व लेकर एसडीओ ने थाना परिसर में किया बैठक
Next Article राष्ट्र संवाद हेडलाइंस