राष्ट्र संवाद संवाददाता
मोतिहारी : एशिया के सबसे बड़े ऐतिहासिक सोनपुर मेला में इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने कला का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। पौराणिक गज–ग्राह युद्ध और भगवान विष्णु द्वारा ग्राह वध की कथा पर आधारित 50 अद्वितीय रेत मूर्तियों का निर्माण कर उन्होंने विश्व रिकॉर्ड बनाया, जिसे एशियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने आधिकारिक मान्यता दी है। यह रिकॉर्ड प्रमाणन संख्या ABWR2405045 के साथ दर्ज किया गया है।
एशियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के इंटरनेशनल चेयरमैन अविनाश डी. सुकुंदे ने मधुरेंद्र को बधाई देते हुए इसे सोनपुर मेला के इतिहास में पहली ऐसी उपलब्धि बताया, जो पूरे बिहार के लिए गौरव का विषय है। संगठन की ओर से उन्हें प्रमाण पत्र, मेडल और स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले सोनपुर मेला 2022 में मधुरेंद्र कुमार ने 150 टन बालू से 20 फीट ऊंची और 50 फीट लंबी विशाल रेत प्रतिमा बनाकर भी एशिया की सबसे बड़ी सैंड आर्ट का गौरव हासिल किया था। बचपन से कला में निपुण मधुरेंद्र आज बिहार की कला-संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई पहचान दिला रहे हैं।


