– 85 मिनट तक ग्रेटर नोएडा के जेवर में रहेंगे प्रधानमंत्री
– बुधवार को ही छावनी में तब्दील हो गया था कार्यक्रम स्थल, परिंदा भी नहीं मार सकता पर
ग्रेटर नोएडा। आज जनपद गौतमबुद्धनगर से एक ऐतिहासिक मौका जुड़ जाएगा और वह मौका होगा दुनिया के चौथे और एशिया के सबसे बड़े नोएडा ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास का। एयरपोर्ट का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बुधवार दोपहर में ही प्रधानमंत्री का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया था। प्रधानमंत्री जेवर में करीब 85 मिनट रहेंगे। इसी दौरान वह भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रोटोकॉल की ओर से मिनट-दर-मिनट कार्यक्रम जारी किया गया है। इस कार्यक्रम के मध्येनजर जेवर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री के स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने पूरे कार्यक्रम स्थल को कल ही अपने कब्जे में ले लिया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर में सवार होकर दिल्ली में विशेष हेलीपैड से जेवर के लिए रवाना होंगे। उनका हेलीकॉप्टर करीब आधा घंटे में यानि 11 बजकर 50 मिनट पर जेवर में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेगा। जेवर में कार्यक्रम स्थल पर तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। इनमें से एक हेलीपैड का इस्तेमाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। दूसरे हेलीपैड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तीसरे हेलीपैड पर उनका सुरक्षा दस्ता उतरेगा।
हेलीपेड पर 10 मिनट होगा स्वागत…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीपैड पर स्वागत करने के लिए 10 मिनट का वक्त निर्धारित किया गया है। हेलीपैड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, गौतमबुद्धनगर के पुलिस आयुक्त आलोक कुमार सिंह, जिलाधिकारी सुहास एलवाई, स्थानीय सांसद डॉ.महेश शर्मा और जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह को जगह दी गई है। प्रधानमंत्री ठीक 12 बजे शिलान्यास स्थल पर पहुंच जाएंगे।
12 बजे ही एयरपोर्ट के लिए भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम का विधि-विधान से शुभारंभ किया जाएगा। इसके लिए पंडित हवन करेंगे और संकल्प के साथ भूमि पूजन करवाया जाएगा। भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यमुना इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ.अरुणवीर सिंह, जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ श्रेनेलमैन, स्थानीय विधायक और सांसद को सम्मिलित किया जाएगा।
पीएम 40 मिनट करेंगे जनसभा को संबोधित…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 40 मिनट जनसभा को संबोधित करेंगे। यह पूरा कार्यक्रम दो हिस्सों में बांटा गया है। पहले हिस्से में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम है। यह सरकारी कार्यक्रम है। इसका लाइव टेलीकास्ट करवाया जाएगा। तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जेवर एयरपोर्ट का भूमि पूजन प्रसारित होगा। पास में ही भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जनसभा का आयोजन किया है, जिसमें गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, दिल्ली, अलीगढ़, फरीदाबाद, गुरुग्राम और पलवल से लाखों की संख्या में भाजपा समर्थक जुटेंगे।
1 बजकर 15 पर दिल्ली के लिए रवाना होगा पीएम का हेलीकॉप्टर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करने के बाद दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर मंच से वापसी करेंगे। अगले 5 मिनट में वह हेलीपैड पर होंगे और 1 बजकर 15 पर उनका हेलीकॉप्टर दिल्ली के लिए टेकआॅफ करेगा। कुल मिलाकर करीब 85 मिनट प्रधानमंत्री जेवर में रहेंगे।
अभेद किले में तब्दील है प्रधानमंत्री का कार्यक्रम स्थल
नोएडा ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास के लिए आज जेवर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर जनपद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम स्थल से लेकर 10 किलोमीटर की दूरी तक का एरिया पूरी तरह छावनी तब्दील है। स्पेशल प्रोटेक्शन गु्रप यानि एसपीजी ने पूरे कार्यक्रम स्थल को बुधवार को ही अपने कब्जे में ले लिया था। वहीं, पीएम मोदी की सुरक्षा में एनएसजी कमांडो के अलावा एटीएस कमांडो और खुफिया एजेंसी के कई अधिकारी भी जेवर में तैनात किए गए हैं।
बता दें कि यहां प्रधानमंत्री एयरपोर्ट का भूमिपूजन, शिलान्यास के बाद एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें आसपास के जिलों के डेढ़ से दो लाख लोगों के जमा होने का अनुमान है। इसके दृष्टिगत व्यापक इंतजाम किए गए हैं। लोगों को यहां आने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए कई पार्किंग स्थल बनाए गए हैं और रूट डार्यवर्जन प्लान जारी कर दिया गया है। वाहन चालकों के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है, जिससे चालक किसी भी प्रकार से गलत रूट पर न जाने पाएं। कार्यक्रम स्थल को इस तरह अभेद किले में तब्दील किया गया है, जिससे परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। इसकी तैयारी कई दिनों से चल रही थी। मंगलवार को तैयारियों को जाएजा लेने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जेवर पहुंचे थे। उन्होंने सुरक्षा को लेकर एक हाईलेवल मीटिंग भी की थी, जिससे सुरक्षा के मध्येनजर किसी भी प्रकार की चूक न रहने पाए।
इस कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए 5 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जिसमें 16 आईपीएस अधिकारी, 30 एएसपी, 80 डिप्टी एसपी, 225 निरीक्षक, 800 सब-इंस्पेक्टर और करीब 5 हजार महिला और पुरुष सिपाही तैनात हैं। इसके अलावा पीएसी, आरएएफ और पैरामिलिट्री की 25 से भी अधिक कंपनियां तैनात की गर्इं हैं।
मुख्यमंत्री के अलावा कई मंत्री भी रहेंगे मौजूद…
प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने वाले एयरपोर्ट के शिलान्यास के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा कई मंत्री मौजूद रहेंगे। इस मौके पर जनसभा होगी। जनसभा में अधिक भीड़ आने के कारण जाम लग सकता है। इसको देखते हुए यातायात पुलिस ने कार्यक्रम स्थल के पास कंट्रोल रूम बनाया है। इसमें बैठकर पुलिसकर्मी गूगल मैप के जरिए यातायात व्यवस्था संभालेंगे। लोगों को जाम से बचाने के लिए छह मार्शल मोबाइल भी लगातार राउंड रहेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीपी यातायात गणेश साहा ने बताया कि नोएडा से सड़क मार्ग से होते हुए काफी वीवीआईपी जेवर जाएंगे, लेकिन नोएडा में कहीं भी वाहनों के रास्तों में बदलाव नहीं किया जाएगा। जेवर के आसपास रास्तों में बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि लोगों को जाम से बचाने के लिए कार्यक्रम स्थल के पास कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। इसमें यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। यहां पुलिसकर्मी गूगल मैप के जरिए आसपास के रास्तों पर लगातार नजर रखेंगे।
विस्थापित 7224 परिवारों में बांटी 403.24 करोड़ रुपये की धनराशि…
नोएडा। नोएडा ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए छह गांवों से अधिग्रहित की गई जमीन के सापेक्ष विस्थापित किए गए 7224 परिवारों को प्रशासन की तरफ से 403.24 करोड़ रूपये का वितरण किया गया है। दयानतपुर गांव के 2659 परिवारोें को विस्थापित कर लगभग 150 करोड़ रूपये की धनराशि वितरित की गई है, जबकि रोही गांव से विस्थापित 2368 परिवारों को 139 करोड़ से अधिक, किशोरपुर गांव से विस्थापित 936 परिवारों में 50 करोड़, रन्हेरा गांव के 613 विस्थापित परिवारों को 30 करोड़, पारोही गांव के 573 विस्थापित परिवारों को 30 करोड़ 39 लाख व बनवारी गांव के 75 विस्थापित परिवारों को साढ़े चार करोड़ के लगभग धनराशि वितरित की गई है।
वहीं, अब तक 3003 परिवारों को जमीन आवंटित की गई है। इन परिवारों को अब तक 18.9130 हेक्टेयर भूमि का आवंटन किया जा चुका है, जिसकी बाजार कीमत 472 करोड़ से अधिक है, जिसके तहत सबसे अधिक 18270 वर्गमीटर जमीन दयानतपुर खेड़ा के 243 परिवारों को, नगला शरीफा खां के 529 परिवारों को 33360 वर्ग मीटर, नगला छीतर गांव के 767 परिवारों को 46190 वर्गमीटर, किशोरपुर गांव के 12 परिवारों को 860 वर्गमीटर, रोही गांव के 1039 परिवारों को 61490, नगला फूल खां के 175 परिवारों को 14760 व नगला गनेशी गांव के 238 परिवारों को 14180 वर्गमीटर जमीन आवंटित की जा चुकी है।
ऐतिहासिक क्षण आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 बजे करेंगे एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट का शिलान्यास
Previous Articleहेडलाइंस राष्ट्र संवाद
Next Article रंग लाई भाजपा नेता विकास सिंह की मेहनत