नई दिल्ली:देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के अब तक 173,763 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 4971 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि अब तक 82,370 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं.
देश में पिछले 24 घंटों में 265 लोगों की मौत हुई है, जो एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं पिछले एक दिन में सबसे ज्यादा 7964 मामले भी सामने आए हैं. वहीं 11.264 लोग एक दिन में स्वस्थ भी हुए हैं.
लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील, घरेलू उड़ानें शुरू होने, प्रवासी मजदूरों को एक राज्य से दूसरे राज्य ले जा रहीं श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के लगातार चलने और फंसे भारतीयों को विदेश से वापस लाने के लिए विशेष उड़ानों के परिचालन के बीच पिछले कुछ दिन से कोरोना वायरस के मामलों में काफी वृद्धि देखने को मिल रही है. देश में 25 मार्च से लॉकडाउन जारी है, लेकिन 31 मई तक के लिए लागू इसके चौथे चरण में कई तरह की ढील दी गई हैं.
कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्राभावित राज्य महाराष्ट्र में लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 2682 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. वहीं 116 लोगों की मौत हो गई है. यह एक दिन में सबसे ज़्यादा लोगों की मौत का आंकड़ा है. वहीं कुल मामलों की बात करें तो राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मामले 62 हजार के पार हो गए हैं. कुल कोरोना केस 62,228 है जबकि अब तक इस महामारी ने 2098 लोगों की जान ले ली है.
दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा 398 तक पहुंच गया है. इस वायरस के संक्रमण के कारण पिछले एक महीने में 82 लोगों की मौत हुई है. राजधानी में 1,106 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 17 हजार के पार हो गई है.
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 372 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 15,944 तक पहुंच गई. इस दौरान कोरोना के 20 मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिसके साथ ही राज्य में अब तक 980 मरीज जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में स्वस्थ होने के बाद 608 मरीज को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. अब तक कुल 8,609 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.
तमिलनाडु में नौ और लोगों की कोरोना के संक्रमण से मौत हो गई. राज्य में कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे अधिक 874 मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 20 हजार से अधिक हो गई. राजस्थान में 91 नये कोरोना पाजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर आज 8158 पहुंच गयी तथा 182 लोगों की मौत हो गयी.