चेरियाबरियारपुर, बेगूसराय :- प्रखंड क्षेत्र में रफ्तार का कहर लगातार जारी है। इसी कड़ी में एक बार फिर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक ई रिक्शा चालक को रौंद दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के बसौना मोड़ के समीप की है। मृतक व्यक्ति की पहचान चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 09 निवासी स्वर्गीय बटोरन पासवान के पुत्र राधेश्याम पासवान के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि आज वह सुबह ई रिक्शा लेकर घर से निकले थे। बाद में लोगो के माध्यम से पता चला कि किसी अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा में जबरदस्त टक्कर मार दिया और राधेश्याम पासवान की इस हादसे में मौके पर मौत हो गई। इस मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचकर इसकी सूचना चेरियाबरियारपुर थाना पुलिस को दी। मौके पर चेरियाबरियारपुर थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए बेगूसराय भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक ई रिक्शा चलाकर पूरे परिवार को भरण-पोषण करते थे। मृतक अपने पीछे पत्नी सहित तीन पुत्र छोड़ गया।