हिन्दू पीठ जमशेदपुर का किया गया विस्तार दिलजय बोस को उपाध्यक्ष एंव दिनेश जैसवाल को सह सचिव बनाया गया:अरुण सिंह
हिन्दू पीठ के प्रांगण में कार्यकारणी की एक बैठक में निर्णय लिया गया है कि हिन्दू पीठ में जनभागीदारी बढाने एंव पिछले कुछ वर्षों से जो कार्यकर्ता हिन्दू पीठ के उथान एंव विकास में अपनी भागीदारी बेहतर तरीके से दे रहें हैं
उन्हे हिन्दू पीठ का पदाधिकारी बनाया जाए ताकि उनकी भागीदारी और बेहतर हो सकें।इससे यह संदेश भी जाएगा की हिन्दू पीठ के प्रति समर्पित कार्यकर्ता ही हिन्दू पीठ का पदाधिकारी बनेंगे।आज की कार्यकारणी बैठक की निर्णय के अनुसार दिलजय बोस को उपाध्यक्ष एंव दिनेश जैसवाल को सह सचिव के साथ-साथ विजय अग्रवाल को सेवा प्रमुख,अमरनाथ जैसवाल को
सह सेवा प्रमुख एवं राहुल सिंह को सोशल मीडिया प्रमुख मनोनीत किया गया।हिन्दू पीठ के अध्यक्ष अरूण सिंह ने हिन्दू पीठ के कार्यालय में सभी नये पदाधिकारियों को अंग-वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया आज के इस
समान समारोह में हिन्दू पीठ के सलाहकार राम नाथ सिंह, सीएन बनर्जी,विजय मिश्रा,शंभू जैसवाल कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा सुरक्षा प्रमुख सोमनाथ सिंह के साथ-साथ चंदन सिंह,दीनानाथ पाठक उज्वल सिंह उपस्थित थें।