आदित्यपुर नगर निगम द्वारा मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम में वीरों का हुआ वंदन ,स्वतंत्रता सेनानी समेत वीर नारियों को मिला सम्मान ।
आदित्यपुर नगर निगम द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सेवानिवृत्त सैनिक ,कारगिल के योद्धा समेत शहीदों की वीर नारियों को सम्मानित किया गया ।
पूर्व स्वतंत्रता सेनानी शहीदों की वीर नारियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से आदित्यपुर स्थित होटल पार्क सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान स्वतंत्रता सेनानी अखौरी बालेश्वर सिन्हा, कारगिल युद्ध में शामिल पूर्व सैनिक कुंवर सिंह, भूषण सिंह, के साथ शहीदों की विधवा वीरांगनाओं सुनीता देवी, अनिता सिंह, सीमा देवी ने हिस्सा लिया. इनका सम्मान गुलदस्ता देकर और शॉल ओढ़ाकर किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रशासक गिरिजा शंकर प्रसाद ने किया जहां इन्होंने वीर शहीदों को नमन करते हुए इस देश की माटी में उपजे तमाम वीरों को याद किया ,
कोल्हान के सभी नगर निकायों से मिट्टी संग्रह कर आदित्यपुर निगम कार्यालय लाया जा रहा है जिसे बाद में दिल्ली भेजा जाएगा, कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्र गान से हुआ. जिसके बाद वीरों की याद में दीप प्रज्ज्वलित किया गया. कार्यक्रम के दौरान देश की अखंडता, देश के विकास में हिस्सेदारी की शपथ भी दिलाई गई.इस कार्यक्रम के समाप्ति के बाद काशीडीह स्थित शहीदों के वंदन के रूप में अमृत सरोवर के पास बने शीलापट्ट का अनावरण भी किया गया कार्यक्रम में नगर प्रबंधक देवाशीष प्रधान, कुलदीप सिंह, पायल कुमारी, लेमांशु कुमार, सौरभ कुमार वर्मा, शशि शेखर, मोटाय बानरा, शिखा कुमारी, सत्यम भारद्वाज, प्रिया विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।