जमशेदपुर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, एमजीएम की व्यवस्था देख भड़के
राष्ट्र संवाद, संवाददाता
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी बतौर स्वास्थ्य मंत्री पहली बार जमशेदपुर पहुंचे. जहां सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. उसके बाद स्वास्थ्य मंत्री सदर अस्पताल पहुंचे और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया. सदर अस्पताल के व्यवस्था पर स्वास्थ्य मंत्री ने संतुष्टि जताई और कहा कि इसे और बेहतर बनाया जाएगा. उसके बाद मंत्री कोल्हान के इकलौते सबसे बड़े सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल एमजीएम अस्पताल पहुंचे. यहां की व्यवस्था देख स्वास्थ्य मंत्री भड़क उठे और अस्पताल अधीक्षक की जमकर क्लास लगाई. इस मौके पर डीडीसी एवं सिविल सर्जन भी मौजूद रहे. स्वास्थ्य मंत्री ने एमजीएम अस्पताल की दुर्दशा पर मीडिया से बातचीत के क्रम में कहा कि कुछ दिनों की मोहलत अस्पताल अधीक्षक को दी गई है उसके बाद एक्शन चालू होगा. उन्होंने कहा कि मैं डॉक्टर इरफान अंसारी मंत्री ही नहीं बल्कि पेशे से एक डॉक्टर भी हूं.
यदि एमजीएम अस्पताल की व्यवस्था नहीं सुधरती है तो एक्शन देखने को मिलेगा. स्वास्थ्य मंत्री ने पूर्व के मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों पर भी कटाक्ष किया और कहा कि राज्य में सबसे ज्यादा समय तक कोल्हान के मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों ने शासन किया है मगर एमजीएम अस्पताल का हाल देखकर ऐसा लग रहा है कि यह अस्पताल खुद बीमार हो चुका है इसे ओवरडोज की जरूरत है.