स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता दोमुहानी नदी घाट को भव्य बनाने में लगे स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ-साथ समाजसेवियों का भी मिल रहा है सहयोग
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जिस तरह से खुद दोमुहानी नदी घाट पर आरती का कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर गंभीर दिख रहे हैं प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ साथ समाजसेवियों का सहयोग ले रहे हैं उससे यह तो तय माना जा रहा है कि आने वाले दिन में दोमुहानी का भव्य रूप देखने को मिलेगा डीसी से लेकर तमाम अधिकारियों के साथ सुबह से लगे रहे, मारवाड़ी समाज के लोगों के साथ की बैठक, के साथ अगली बैठक की रणनीति बना रहे हैं वह काबिले तारीफ है टीम बन्ना के सदस्य भी लगन और मेहनत के साथ लगे हैं
जमशेदपुर, 20 जनवरी. स्वर्णरेखा और खरकाई नदी तट के विकास के लिये राज्य के मंत्री और स्थानीय कांग्रेस विधायक बन्ना गुप्ता ने समाजसेवियों के साथ नदी तट का अवलोकन किया. नदी के किनारे समतलीकरण, वृक्षारोपण, सौंदर्यीकरण, आरती, घाट की सफाई इत्यादि की योजना पर चर्चा की. साथ ही गंगा की तर्ज पर स्वर्णरेखा आरती मंडप के निर्माण, प्रतिदिन संध्या आरती की शुरुआत एवं स्वर्णरखा पर्यटन के विकास पर चर्चा हुई, जो मंत्री बन्ना गुप्ता की दूरदर्शी परिकल्पना है.
सोनारी दोमुहानी को विकसित करने के लिए उन्होंने यहां पर जेसीबी की मदद से काम शुरू करा दिया है.जमशेदपुर की डीसी विजया जाधव समेत अन्य तमाम पदाधिकारी भी वहां पहुंचे और काम को और तेज करने को कहा. इस दौरान खुद मंत्री बन्ना गुप्ता मेहनत करते नजर आये. वे खुद पूरे स्थल के विकास को लेकर परामर्श व योजना तैयार करते नजर आये. इसके बाद नदी तट के विकास को लेकर पर भी कई तरह के नये कार्य की शुरुआत करायी है.
गंगा की तरह निर्मल करते हुए यहां आरती की व्यवस्था शुरू की जा रही है. इस कड़ी में काम शुरू कर दिया गया है. इसको लेकर सभी समाज के लोगों व सामाजिक संगठनों से भी मदद ली जा रही है. शुक्रवार को मंत्री बन्ना गुप्ता ने मारवाड़ी समाज के कई समाजसेवियों से इन मुद्दों पर वार्ता की. इस दौरान अशोक चौधरी, संजय ठाकुर,बिलाल गुफरानी, संजय तिवारी,कैलाश रजक, अमित प्रसाद, सुनील सिंह,रवि दुबे ,बबन शुक्ला, प्रभात ठाकुर,झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश रिंगसिया, संयुक्त महामंत्री दीपक पारीक, अजय चेतानी, सांवरमल अग्रवाल, कमल किशोर अग्रवाल, पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के उपाध्यक्ष सन्नी संघी,
महासचिव अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सयुंक्त मंत्री बलराम अग्रवाल, अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष महेश सोंथालिया, जुगसलाई संयोजक लोचन मेंगोतिया,
पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष अशोक मोदी इत्यादि कई सदस्य उपस्थित थे.सभी समाजसेवियों ने यह विश्वास दिलाया कि मंत्री बन्ना गुप्ता की स्वर्णरेखा समग्र योजना पर मारवाड़ी समाज उनके साथ है.