रोहतक. हरियाणा सरकार ने विधानसभा चुनाव होने से पहले बड़ा दांव खेला है. सरकार ने अग्निपथ योजना को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा करते हुए कहा कि हमारी सरकार हरियाणा में पूर्व अग्निवीरों को सीधी भर्ती में 10त्न आरक्षण प्रदान करेगी.
राज्य सरकार द्वारा कांस्टेबल, माइनिंग गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड, जेल वार्डन और एसपीओ के पदों पर भर्ती में अग्निवीरों को यह लाभ दिया जाएगा. इसके साथ ही सैनी ने बिना ब्याज 5 लाख तक कर्ज देने का भी ऐलान किया है.
गौरतलब है कि अग्निपथ योजना 14 जून 2022 को पीएम मोदी द्वारा लागू की गई थी. इस योजना के तहत, अग्निवीरों को 4 साल के लिए भारतीय सेना में तैनात किया जाता है. देशभर में इस योजना को लेकर मोदी सरकार को भारी विरोध झेलना पड़ा था.