संगठन के लिए बेहतर कार्य करने और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए हरिमोहन मिश्रा हुए सम्मानित
जामताड़ा।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तीन दिवसीय चिंतन शिविर प्रशस्ति पत्र वितरण के साथ मंगलवार को संपन्न हुआ। जिसमें संगठन के लिए बेहतर कार्य करने वाले और पार्टी को मजबूत बनाने में सक्रिय योगदान देने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। बता दे कि गिरिडीह के मधुबन में बीते 20 फरवरी से शुरू हुआ चिंतन शिविर का मंगलवार को समापन हुआ। समापन के मौके पर पार्टी को मजबूत बनाने और पार्टी में अच्छे कार्य करने बालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कड़ी में जामताड़ा जिला से ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी सदस्य हरिमोहन मिश्रा को यह सम्मान मिला। हरिमोहन मिश्रा को झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, सह प्रभारी उमंग शिंघार, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के हाथों से प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया।