न्यू ग्रीन सिटी वेलफेयर सोसाइटी के आम चुनाव संपन्न,चुनाव प्रमाण पत्र वितरण सह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
– जमशेदपुर के मानगो बालिगुमा स्थित न्यू ग्रीन सिटी वेलफेयर सोसाइटी के आम चुनाव संपन्न होने के उपरांत चुनाव प्रमाण पत्र वितरण सह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सोसाइटी प्रांगण मे संपन्न हुआ जहां अध्यक्ष समेत कुल पांच निरविरोध पदाधिकारीयों ने निष्पक्ष कार्य करने की शपथ ली, वैसे लगातार यहाँ कमिटी को लेकर विवाद उत्पन्न होते रहा है
लेकिन इस बार निष्पक्ष तरीके से चुनावी प्रक्रिया संपन्न की गई और तमाम पदाधिकारी निर्वारोध चुने गए, इसमें अध्यक्ष पद के लिए हरेंद्र सिन्हा निर्विरोध रूप से चुने गए, वहीँ इसके अलावे सचिव, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष के पद पर भी उम्मीदवार निरविरोध चुने गए, यहाँ कमिटी मे एक खास चीज़ देखने को मिली जहां पूर्व से ही उपाध्यक्ष एवं संयुक्त सचिव का पद महिलाओं के लिए आरक्षित था, तमाम नये पदाधिकारियों ने शपथ लेकर आगे सोसाइटी के उन्नति का संकल्प लिया.