जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड के विक्रमपुर एवं थालपोता में हबीब चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा मिशन इकरा के तहत वैसे युवक/ युवतियां जो किसी कारणवश पढ़ाई छोड़ दिए हैं उसको उच्च शिक्षा के लिए मोटिवेट किया गया| वही मिशन लेट्स स्टडी के तहत कक्षा वन से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन के लिए सामग्रियां निशुल्क वितरण किया गया| वही ट्रस्ट के सचिव नूर नबी ने कहा कि 2024 तक विक्रमपुर और थालपोता को स्मार्ट विलेज बनाने का लक्ष्य ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य है| वही वृक्षारोपण यात्रा के तहत विक्रमपुर एवं थालपोता गांव में प्रत्येक घर में एक-एक वृक्ष लगाने का संकल्प इस ट्रस्ट ने लिया है |वही घर- घर पौधा निशुल्क वितरण किया गया एवं पौधे को लगाया गया| इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुंडहित प्रखंड के उप प्रमुख नसीबुल खान उर्फ़ अमीम ,विक्रमपुर पंचायत के मुखिया बाबूधन सोरेन सहित अन्य मौजूद थे|
https://youtu.be/FZkVPUz8AGI
*Please watch, subscribe, like, comment & share*