जमशेदपुर मे जहाँ राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा कों लेकर शहरी इलाकों मे धूम है वहीँ ग्रामीण क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है, शहर से बाहर ग्रामीण क्षेत्रों मे भी मंदिरों मे भव्य राम उत्सव मनाया जा रहा है, एन एच 33 स्थित चांदनी चौक स्थित मंदिर मे प्रभु आगमन कों लेकर काफ़ी उत्साह देखने कों मिल रहा है.
अयोध्या धाम मे राम लल्ला के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कों लेकर देश भर मे उत्साह है, ऐसे मे जमशेदपुर से सटे ग्रामीण इलाकों मे भी इसको लेकर खासा उत्साह देखने कों मिल रहा है, सभी प्रभु राम के भक्ति मे लीन दिख रहें हैं, शहर से सटे एन एच 33 स्थित चांदनी चौक के पास स्थित साई आश्रय मंदिर मे इसको लेकर भव्य पूजन का आयोजन किया गया
जहाँ बड़ी संख्या मे ग्रामीण शामिल हुए, सभी ने मिलकर प्रभु राम के जयकारे लगाए, आस पास के ग्रामीण क्षेत्र जैसे भागाबाँध, पिपला, बड़ाबांकी तथा धनिया समेत दर्जनों गावों से ग्रामीण यहाँ प्रभु पूजा मे शामिल हुए, राम भक्तों का मानना है की वें खुशनसीब है जो इस पल के साक्षी बन रहें हैं और सभी अपने आप कों भाग्यशाली मानते हैं.