जमशेदपुर में शारदीय नवरात्र की भव्य शुरुआत, भक्तों में दिखा उत्साह
आज से शारदीय नवरात्र की पावन शुरुआत हो चुकी है, और इसी के साथ लौहनगरी जमशेदपुर में भी माँ दुर्गा की भक्ति का माहौल पूरी तरह से रंग में है।
आज नवरात्र के पहले दिन, भक्त माँ दुर्गा के प्रथम स्वरूप माँ शैलपुत्री की पूजा अर्चना कर रहे हैं। खासकर साकची के मनोकामना मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। हर तरफ भक्त माँ दुर्गा की आराधना में लीन नजर आ रहे हैं, और पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा है।
भक्तों का मानना है कि माँ शैलपुत्री की पूजा से घर में सुख, शांति और समृद्धि का आगमन होता है। लोग पूरे साल इस विशेष दिन का इंतजार करते हैं कि कब माँ दुर्गा की पूजा का शुभ अवसर आए और वे धूमधाम से माँ की पूजा अर्चना कर सकें।
भक्तों ने माँ दुर्गा से यही प्रार्थना की है कि वे शहर और देश भर में सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करें।