सरायकेला : झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार पहुंचे ईचागढ़ प्रखंड के गांव रूगड़ी बाजार,उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
मौके पर ग्रामीण के साथ क्षेत्र की समस्याओं में जंगली हाथियों के आतंक से हो रही जानमाल की क्षति से रुबरुब कराया. मौके स्थानीय ग्रामीणों सहित वरिष्ठ पत्रकार बसंत साहु ने 116 सुवर्णरेखा गांवो से हुए विस्थापित की समस्याओं को प्रमुखता से महामहिम राज्यपाल के समक्ष मुद्दा उठाते कहा 35-40साल से 183आर .एल. का विकास पुस्तिका अनुदान राशि भुगतान हो रहा है बाकी वंचित गांवो को भुगतान करने का मांग की.
राज्यपाल महोदय ने महिला समिति को लगभग दो करोड़ रुपया का ऋण उपलब्ध कराया, साथ में जमीन पट्टे, आदि वितरण किया.
इस अवसर पर विधायक सबिता महतो उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत एवं एल. आर. डी. सी .विकास कुमार राय ,ईचागढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी किकु महतो, एवं अंचल अधिकारी दीपक कुमार जिला प्रशासन आदि उपस्थित थे.