गोड्डा :कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष के अध्यक्षता में बूथ कमिटी का बैठक
कौशल
गोड्डा जिला अंतर्गत प्रखंड महागामा कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष मो. इरफान साहब के अध्यक्षता में प्रखंड के सभी पंचायत के बूथ कमिटी का बूथ जीतो चुनाव जीतो के तहत बुथ स्तर समीक्षा सम्मेलन आयोजित किया गया,
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री दिनेश यादव जी एवं पूर्व विधायक श्री राजेश रंजन जी के साथ राजद प्रदेश महासचिव श्री धनंजय यादव जी उपस्थित हुए।
श्री दिनेश यादव जी ने अपने संबोधन में कहा कि आप तो बड़े किस्मत वाले हैं कि आपके क्षेत्र में हमारे कांग्रेस पार्टी का श्रीमति दीपिका पांडे सिंह जी के रूप में एक मजबूत विधायक भी हैं जो हर समय आपके दुख: में सुख में या किसी भी आफत विपत के घड़ी में भी तैयार रहती हैं गोड्डा के साथ साथ पूरे देश में बदलाव का लहर है और इंडिया गठबंधन के पक्ष में लहर है आपको अंतिम लड़ाई अपने अपने बूथ पर लड़ना है आप ही पार्टी के सिपाही के रूप में होते हैं आप सभी बूथ स्तर के सभी सदस्यों से विनम्र आग्रह है कि आगामी 01 जून को अधिक से अधिक मत ईवीएम वैलेट के क्रमांक संख्या 02 में हाथ छाप पर बटन दबा कर गोड्डा लोक सभा प्रत्याशी श्री प्रदीप यादव जी को विजय बनाने का काम करें,
वहीं पर कांग्रेस के पूर्व विधायक श्री राजेश रंजन जी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के द्वारा जारी संकल्प पत्र को हमलोग घर घर तक जाकर एक एक महिलाएं और पुरुषों को विस्तारित जानकारी देना है और मतदान के लिए उत्साह बढ़ाना है तभी हमलोग इस चुनाव को जीत दिला सकते हैं,
राजद महासचिव श्री धनंजय यादव जी ने कहा कि इंडिया गठबंधन को जिताने के लिए हम लोग एक एक कार्यकर्ता गण दिन रात मेहनत कर रहे हैं और एक जून तक करेंगे और चार जून को जीत प्रमाण पत्र लेकर गोड्डा लोक सभा प्रत्याशी श्री प्रदीप यादव जी को संसद भवन दिल्ली भेजेंगे और ये बड़बोला सांसद को गंगा पार कर देंगे,
मौके पर कांग्रेस नेता अख्तर हुसैन, कांग्रेस प्रवक्ता अकबर अली, इकबाल अंसारी,नईमुद्दीन,खुर्शीद आलम, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रहीम अंसारी, नगर अध्यक्ष अब्दुल अहमद आजाद, राजद नेता अताउर्रहमान सिद्दीकी, राजीव यादव,प्रकाश यादव,असलम यूसुफ एवं इंडिया गठबंधन के सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।।